भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है| दोनों देशों के बीच खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज को भारतीय टीम ने 3-0 से अपने नाम किया| वहीं अब दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू हो गई है| सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है| वहीं अब इस सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा| वनडे सीरीज के बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम ( Rahkeem Cornwall ) घोषित कर दी है|
टी-20 में बाबर आज़म ने जड़ा धमाकेदार शतक…
140 किलोग्राम का खिलाड़ी टीम में शामिल ( Rahkeem Cornwall )
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ जो टीम घोषित की है उसमें रहकीम कॉर्नवॉल ( Rahkeem Cornwall ) नामक एक खिलाड़ी को शामिल किया गया है| कॉर्नवॉल एक सिप गेंदबाज हैं और शानदार बल्लेबाजी भी करते हैं| आपको यह जानकर हैरानी होगी कि, इस खिलाड़ी की हाईट 6 फुट 4 इंच है, जबकि उनका वजन 140 किलोग्राम है| वे दुनिया के सबसे ज्यादा वजन वाले क्रिकेटर हैं| कुछ साल पहले उनका वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद इस क्रिकेटर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं|
शुभमन गिल ने तोड़ा गौतम गंभीर का बड़ा रिकॉर्ड
1 फरवरी 1993 को एंटीगुआ में जन्मे रहकीम 55 प्रथम श्रेणी मैचों में 260 विकेट और 2224 रन बना चुके हैं| वहीं लिस्ट-ए के 48 मुकाबलों में उन्होंने 1240 रन के अलावा 56 शिकार किए हैं| उन्होंने 31 टी-20 मैचों में 21 विकेट और 340 रन बनाए हैं|
वेस्टइंडीज चयन समिति के अध्यक्ष रॉबर्ट हायनेस ने कहा, “रहकीम काफी लंबे समय से शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं| इस दौरान वह कई बार मैच-विनर भी साबित हुए हैं| हमें उम्मीद है कि वह हमारे गेंदबाजी आक्रमण को शार्प टर्न और अतिरिक्त उछाल से और ज्यादा आक्रामक बनाएंगे| वह बल्लेबाजी भी शानदार करते हैं|”
Hashim Amla Retirement : जानें क्यों बिना फीस लिए खेलते थे Hashim Amla
बता दें कि, क्रिस गेल को 22 अगस्त से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए 13 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है, जिससे इस स्टार खिलाड़ी को भारत के खिलाफ विदाई मैच मिलने की उम्मीद नहीं है| गेल ने पिछला टेस्ट मैच 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था और वह भारत के खिलाफ शुरुआती वनडे में फॉर्म में नहीं दिखे थे| वह कुलदीप यादव की गेंद पर आउट होने से पहले 31 गेंद में केवल चार रन ही बना सके थे|
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, शामराह ब्रूक्स, जॉन कैंपवेल, रोस्टन चेज, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच, शैनन ग्रैबिएल, शिमरोन हेटमायेर, शाई होप, कीमो पॉल, केमार रोच|
