भारत और बांग्लादेश (Ind vs Ban 2nd Test Match) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुरू हो गया है| कोलकाता में खेला जा रहा यह मुकाबला भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का पहला डे-नाईट टेस्ट (India First Day Night Test) मुकाबला है| इस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने टीम को जबरदस्त शुरूआत दिलाई है| भारत की धारदार देंग्बाजी के सामने बांग्लादेश की टीम महज 106 रनों पर ही ढेर हो गई| इसी के साथ भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma Record) ने इस ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में इतिहास रच दिया है|
That's Tea on Day 1 of the @Paytm #PinkBallTestMatch
India – 35/1 with Rohit on 13 and Pujara on 7. Trail by 71 runs. #TeamIndia #INDvBAN
Details – https://t.co/RNxKIywHwE pic.twitter.com/EbkSM5TDhJ
— BCCI (@BCCI) November 22, 2019
इशांत शर्मा (Ishant Sharma Record) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 5 विकेट लिए| इसी के साथ वे पिंक बॉल (Pink Ball Test) से पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं| इशांत शर्मा ने इस दौरान 12 में से 4 ओवर मेडन निकाले और महज 22 रन दिए| इससे पहले बांग्लादेश की पारी के 6.3 ओवर में इमरूल कायस (4) को पगबाधा आउट करने के बाद इशांत शर्मा पिंक बॉल से विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए थे| इशांत के अलावा उमेश यादव ने 29 रन देकर तीन और मोहम्मद शमी ने 36 रन देकर दो विकेट लिये|
A pumped up @ImIshant after he picks up his 5-wkt haul in the #PinkBallTest.#TeamIndia pacers have bowled out Bangladesh for 106 runs in the first innings. pic.twitter.com/Z3k0yvEwlM
— BCCI (@BCCI) November 22, 2019
बांग्लादेश का निराशानजक प्रदर्शन
A brilliant 5-wkt haul for our pacer @ImIshant in the #PinkBallTest ??
Live – https://t.co/kcGiVn0lZi pic.twitter.com/fh4NC22hfF
— BCCI (@BCCI) November 22, 2019
इंदौर टेस्ट में निराशजनक प्रदर्शन करने के बाद दूसरे मैच में भी टीम का खराब प्रदर्शन जारी है| बांग्लादेश के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे| इनमें लिटन दास भी शामिल हैं, जो 24 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए और उनकी जगह मेहदी हसन सिर में चोट लगने पर 12वें खिलाड़ी के तौर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे| टीम के 4 खिलाड़ी तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए|
भारत की टेस्ट टीम:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा|
बांग्लादेशी टेस्ट टीम :
मोमिनुल हक (कप्तान), शादमैन इस्लाम, इमरूल कायेस, सैफ हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मुसद्दक हुसैन, मेहिदी हसन, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजूर रहमान, अल अमीन हुसैन, अबु जायेद, इबादत हुसैन|
-Hriday Kumar
