भारत बनाम साउथ अफ्रीका (Ind vs SA First Test Day 3) पहले टेस्ट के तीसरे दिन डीन एल्गर और क्विंटन डी कॉक के धमाकेदार शतक के दम पर अफ्रीका की टीम ने मैच में वापसी की| एक समय अफ्रीका के 3 विकेट महज 39 रनों पर गिर गए थे, जिसके बाद टीम कर फॉलो ऑन का खतरा मंडराने लगा था, लेकिन एल्गर की 160 और क्विंटन डी कॉक की 111 रनों की पारी ने अफ्रीका को मुश्किल से निकाला (India vs South Africa Match Live Score)| तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक अफ्रीका का स्कोर 385 रनों पर 8 विकेट रहा|
अफ़्रीकी खिलाड़ी का शतक, कोहली के लिए बना सिर दर्द…
Stumps | SA 385-8 – 118 overs
Day 3 comes to a close & what a day it has been!
The Proteas put on polished and gritty batting display that was led by Elgar’s 160 & then followed up by de Kock’s 111 and Faf’s 55.
They will go into Day 4 trailing by 117 runs#ProteaFire #INDvSA pic.twitter.com/d49jjnqiUN— Cricket South Africa (@OfficialCSA) October 4, 2019
इसी दौरान विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम के ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है (India vs South Africa Match Live Score)| जडेजा ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डीन एल्गर को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 200वां विकेट लिया| इस आंकड़े को छूने वाले वे भारत के 10वें गेंदबाज बन गए हैं|
टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म बॉलर
200 Test wickets for @imjadeja ??
He is the quickest amongst the left-arm bowlers to reach the mark ?? pic.twitter.com/ihilr9kkWM
— BCCI (@BCCI) October 4, 2019
इसी के साथ रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म गेंदबाज बन गए हैं| जडेजा ने लेफ्ट आर्म स्पिनर के तौर पर अपने 44वें टेस्ट मैच में ही ये कमाल कर दिखाया| उन्होंने श्रीलंका के रंगान हेराथ को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 47 टेस्ट में ये कारनामा किया था|
पिता का निधन…फिर भी मैच खेले ऋषभ पंत
That's Tea on Day 3 of the 1st Test.
South Africa 292/5, trail #TeamIndia (502/7d) by 210 runs.#INDvSA pic.twitter.com/bO0TrhL3sI
— BCCI (@BCCI) October 4, 2019
वहीं जडेजा टेस्ट क्रिकेट में दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने तेजी के साथ इस आंकड़े को छुआ है| भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम पर है| अश्विन ने अपने 37वें टेस्ट मैच में ये कमाल किया था| तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं| भज्जी ने 46वें मैच में ये कामयाबी हासिल की थी|
दिग्गज भारतीय स्पिनर अचानक संन्यास…
भारत की तरफ से सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज –
आर अश्विन- 37 टेस्ट
रवींद्र जडेजा- 44 टेस्ट
हरभजन सिंह- 46 टेस्ट
-Hriday Kumar
