भारत-साउथ अफ्रीका के बीच रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में जारी है| मैच के पहले दिन का पहला सेशन अफ्रीका के गेंदबाज के नाम रहा था, जबकि दूसरे सेशन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम रहा| दिवाली से पहले रोहित ने धमाकेदार शतक जमा दिया है (India vs South Africa 3rd Test Match)| एक समय भारतीय टीम के 3 विकेट महज 39 रनों पर गिर गए थे| लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन था, लेकिन बाद में रोहित और अजिंक्य रहाणे ने अपना आक्रामक अंदाज़ दिखाया| टी ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 205 रनों पर 3 विकेट है, दूसरे सेशन में भारत ने एक भी विकेट नहीं खोया|
Australia T20Is : श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर, टीम घोषित,देखें कार्यक्रम
दिखा रोहित का आक्रामक अंदाज़
He is on 94. Drizzle started.
Rohit looked at the sky saying “NOT NOW”.
Groundsmen got ready to cover the ground.
Then, he simply hit a six over long off to get to a hard fought ?. This is some confidence?#INDvSA #RohitSharma #Hitman pic.twitter.com/qbbDCzqs51
— Ram Charan Chiday (@rc_chiday) October 19, 2019
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था| लंच तक भारत ने 3 विकेट खो दिए थे, जिसका दवाब रोहित पर पहले सेशन में नजर आया (India vs South Africa 3rd Test Match)| लेकिन दूसरे सेशन में रोहित अक्रमक अंदाज के साथ आए और पहले अर्धशतक जड़ा फिर तेजी से खलते हुए इस सीरीज में अपना तीसरा शतक जमा दिया|
IND vs SA : 30 की उम्र में डेब्यू, कौन है Shahbaz Nadeem?
रोहित ने तोड़ा रिकॉर्ड
इस शतक के साथ ही रोहित ने एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है| छक्के लगाने के मामले में रोहित ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है| शिमरोन हेटमायेर ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 15 छक्के लगाए थे और रोहित शर्मा इस सीरीज में अब तक सीरीज में 16 छक्के लगा चुके हैं|
रोहित शर्मा ने 130 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के की मदद से शतक पूरा किया| इससे पहले उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाते हुए 176 और 127 रनों की पारी खेली थी| पहले मैच में रोहित शर्मा ने 13 छक्के लगाए थे|
India vs South Africa 3rd Test : तीसरे टेस्ट में भारत की खराब शुरुआत…
-Hriday Kumar
