भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया है(IND vs SA 3rd Test Day 4 Highlights)| भारत ने पारी और 202 रनों से यह मुकाबला जीता| यह अफ्रीका के खिलाफ भारत कीसबसे बड़ी जीत है (India vs South Africa 3rd Test)| इससे पहले भारतीय टीम ने इसी सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 137 रनों से जीत दर्ज की थी|
बुरी खबर, भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 सीरीज रद्द…!
11th straight series win at home for #TeamIndia ??
Upwards & onwards from here on ?????? @Paytm #INDvSA pic.twitter.com/kPHAiiDdo0— BCCI (@BCCI) October 22, 2019
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस मैच (India vs South Africa 3rd Test) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पहली पारी को 9 विकेट के नुकसान पर 497 रन बनाकर घोषित कर दिया था (IND vs SA 3rd Test Day 4 Highlights)| इसके जवाब में अफ्रीका की टीम 162 रनों पर ऑल आउट हो गई| इसके बाद कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने अफ्रीका को फॉलोऑन दिया| दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका टिया 133 रनों पर ऑल आउट हो गई और भारत ने बड़ी और एतिहासिक जीत दर्ज की|
तीसरे दिन गिरे अफ्रीका के 16 विकेट, भारत जीत…
#TeamIndia win the 3rd Test by an innings & 202 runs #INDvSA @Paytm
3-0 ?????? pic.twitter.com/OwveWWO1Fu— BCCI (@BCCI) October 22, 2019
तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीका (IND vs SA) की दूसरी पारी के 8 विकेट 132 रनों पर गिरा दिए थे| चौथे दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 2 विकेट की जरुरत थी, जो उसने दिन की शुरुआत में ही हासिल कर लिए| चौथे दिन दूसरे ओवर में शाहबाज नदीम ने पांचवीं और छठी गेंद पर ब्रूयन और लुंगी नगीदी को आउट कर दिया| ब्रूयन 49 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आउट हुए|
IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स में बड़ा बदलाव, ऑस्ट्रेलियाई…
दोनों टीमें इस प्रकार हैं –
SA 132/8 in the 2nd Innings at the end of Day 3. A brilliant bowling display from #TeamIndia. Join us for Day 4 tomorrow morning #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/odI7NsmiL1
— BCCI (@BCCI) October 21, 2019
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शाहबाज नदीम, उमेश यादव और मोहम्मद शमी|
दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जुबैर हमजा, टेम्बा बावुमा (उप कप्तान), हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, डेन पीट, कगीसो रबादा, एरिक नॉर्टजे और लुंगी एंगिडी|
-Hriday Kumar
