एडिलेड में 6 दिसंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम ने 12 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच के लिए भारत की 12 सदस्यीय टीम में तीन तेज़ गेंदबाजों और एक स्पिनर को जगह दी गई है| इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी के रूप में तीन गेंदबाजों को जबकि रविचंद्रन अश्विन के रूप में एक मात्र स्पिनर शामिल है| भारत की 12 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा और हनुमा विहारी को भी शामिल किया गया है, वहीं रोहित का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय है|
Predictions, anyone? #AUSvIND pic.twitter.com/xiKbfSGPgW
— ICC (@ICC) December 5, 2018
कौन करेगा ओपनिंग?
एडिलेड टेस्ट के लिए घोषित भारत की 12 सदस्यीय टीम में मुरली विजय और केएल राहुल को शामिल किया गया है, जो सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे| अभ्यास मैच से पहले पृथ्वी शॉ का टीम में खेलना लगभग तय था, लेकिन अभ्यास मैच के दौरान चोट के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया| इस वजह से खराब फॉर्म के बावजूद केएल राहुल को एडिलेड टेस्ट के लिए मौका मिल गया|
वहीं तीसरे स्थान पर चेतेश्वर पुजारा और फिर कप्तान विराट कोहली खेलेंगे| पांचवें स्थान के लिए उपकप्तान अंजिक्य रहाणे हैं| छठे स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उतरेंगे, जो ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट मैच खेलेंगे| इसके बाद रोहित शर्मा या फिर हनुमा विहारी को सातवें स्थान पर जगह मिल सकती है| इसके बाद गेंदबाज अश्विन, शमी, बुमराह और इशांत का नंबर आएगा|
ऐडिलेड टेस्ट के लिए घोषित भारत की 12 सदस्यीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह|
पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर ने लिया संन्यास
लुका मोड्रिच ने जीता ‘बैलन डि ओर’ खिताब
Ind vs Aus : कोहली बनाएंगे 2 बड़े रिकॉर्ड

1 Comment
Pingback: India vs Australia 1st Test at Adelaide Day 3 : विराट के जश्न का वीडियो Viral