पर्थ टेस्ट टीम की घोषणा : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है| पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से मात दी थी| वहीं अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा| 14 दिसम्बर को होने वाले इस मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है| हैरानी की बात यह है कि टीम से दो बड़े खिलाड़ी अश्विन और रोहित शर्मा को बाहर कर दिया गया है|
इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की जगह रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया गया है| इसके अलावा टीम में भुवनेश्वर कुमार को भी जगह दी गई है| पहले मैच में अश्विन ने भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी| पेट में तकलीफ होने की वजह से उन्हें टीम पर्थ टेस्ट के लिए शामिल नहीं किया गया| वहीं रोहित शर्मा के पीठ में खिंचाव है और दर्द से, इस वजह से उन्हें भी टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया|
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों से हराया था| पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 का स्कोर बनाया था| इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया था| इसके बाद भारतीय टीम ने 307 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 323 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया 291 रनों पर ही ढेर हो गई|
India name 13-man squad for 2nd Test: Virat Kohli (C), M Vijay, KL Rahul, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane (VC), Hanuma Vihari, Rishabh Pant (WK), Ravindra Jadeja, Ishant Sharma, Mohammed Shami, Jasprit Bumrah, Bhuvneshwar Kumar, Umesh Yadav #TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/dBnMLqZ7AD
— BCCI (@BCCI) December 13, 2018
पर्थ टेस्ट के लिए भारत की 13 सदस्यों की टीम
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव|
पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड
एडिलेड टेस्ट : भारत ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड
टेस्ट सीरीज में शामिल स्मिथ-वार्नर!

1 Comment
Pingback: कोहली बन सकते हैं सर्वश्रेष्ठ कप्तान