पुलवामा अटैक के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध काफी खराब चल रहे हैं| इस अटैक में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे| भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे मैच के दौरान भारतीय टीम इन शहीदों की याद में आर्मी कैप पहन कर मैदान में उतरी, जिसके बाद पाकिस्तान ने इसे गलत बताया और आईसीसी से इसकी शिकायत कर डाली|
विराट आधे कप्तान
शिकायत के बाद आईसीसी ने पाकिस्तान की बोलती बंद करते हुए सोमवार को कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में देश के सैन्य बलों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए सैनिकों जैसी टोपी पहनने की अनुमति दी गई थी|
NZ vs BAN : मैदान से सीधा अस्पताल पहुंचा ये बड़ा खिलाड़ी
आईसीसी के महाप्रबंधक (रणनीतिक संचार) क्लेरी फुर्लोग ने बयान में कहा, “बीसीसीआई ने धन जुटाने और शहीद सैनिकों की याद में टोपी पहनने की अनुमति मांगी थी और उसे इसकी अनुमति दे दी गई थी|”
पीसीबी प्रमुख एहसान मनि ने रविवार को कराची में कहा था, “भारतीय खिलाडियों ने किसी अन्य उद्देश्य के लिए आईसीसी से अनुमति ली थी और उसका उपयोग दूसरे उद्देश्य के लिए किया जो कि स्वीकार्य नहीं है|”
बता दें रांची में 8 मार्च को खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के सम्मान में सैन्य टोपियां पहनी थी तथा अपनी मैच फीस राष्ट्रीय रक्षा कोष में दान कर दी थी| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को इस संबंध में कड़ा पत्र भेजा था और इस तरह की टोपी पहनने के लिये भारत के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी|
Viral Video : पाकिस्तान में होगा IPL!
बीसीसीआई ने पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद आईसीसी से उन देशों के साथ संबंध तोड़ने के लिये कहा था जो आतंकवाद को पनाह देते हैं| पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली थी|
-ह्रदय
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
