भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कब्ज़ा जमाया हुआ है| वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान विलियम्सन इस रैंकिंग में उन्हें जबरदस्त टक्कर देते नज़र आ रहे हैं| कप्तान विलियमसन तेज़ी के साथ कप्तान कोहली को टक्कर देते हुए उनके करीब पहुंच गए हैं| न्यूजीलैंड के कप्तान ने अपने करियर में पहली बार 900 रेंटिंग अंक हासिल की है| इसी के साथ वे यह आंकड़ा छूने वाले न्यूजीलैंड के पहले और दुनिया के 32वें बल्लेबाज बन गए हैं|
पाकिस्तान के खिलाफ अबू धाबी टेस्ट में विलियम्सन ने 89 और 139 रनों की पारी खेली थी| इन्हीं पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 123 रनों से जीत दर्जकर 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था| इससे उन्हें 37 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ| वे स्मिथ को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए|
कोहली को हुआ 15 अंकों का नुकसान
कप्तान कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में प्रदर्शन करने में असमर्थ रहे| उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 34 रन बनाए| उनके इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें 15 अंकों का नुकसान हुआ| अब कोहली के 920 और विलियम्सन के 913 अंक हैं| दोनों के बीच अब महज 7 अंकों का अंतर है|
पुजारा को भी फायदा
पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 123 और 71 रनों की बेहतरीन पारियां खेली, जिससे वह बल्लेबाजी रैंकिंग में जो रूट और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं| वह तीसरे नंबर पर काबिज स्टीव स्मिथ से 55 अंक पीछे और पांचवें नंबर के रूट से 39 अंक आगे हैं|
Ind vs Aus : कोहली बनाएंगे 2 बड़े रिकॉर्ड
PHOTOS : कोहली का फोटोशूट वायरल
Video : जब अचानक गेंदबाजी करने उतरे कोहली

1 Comment
Pingback: India vs Australia 2nd Test Perth : पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड