भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा साल 2018 (ICC Test Rankings 2018) की अंतिम रैंकिंग में टॉप पर रहे| सोमवार को जारी रैंकिंग में भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस ने अपनी रैंकिंग में शानदार सुधार किया है| इन दोनों ने ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मेलबर्न में खेले गए तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था|
इसी (ICC Test Rankings 2018) के साथ युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है| ऋषभ पंत 10 स्थानों की छलांग लगाते हुए रैंकिंग में 38वें नंबर पर पहुंच गए हैं| मेलबर्न टेस्ट में कोहली को 82 रन की शानदार पारी खेलने के बावजूद 3 रेटिंग अंकों का नुकसान हुआ| विराट 931 अंकों के साथ टॉप पर हैं| कोहली ने इस साल के मध्य में 937 रेटिंग अंक हासिल किए थे, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है| इस सूची में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन दूसरे नंबर पर हैं, जिनके 897 रेटिंग अंक हैं|
बैन का सामना कर रहे स्टीव स्मिथ 833अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं| वहीं मेलबर्न की पहली पारी में शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा 834 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बरकरार हैं, जबकि पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 807 हैं|
ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाज
विराट कोहली-931
केन विलियम्सन-883
स्टीव स्मिथ-883
चेतेश्वर पुजारा-834
जो रूट-807
डेविड वॉर्नर-780
हेनरी निकोल्स-763
डीन एल्गर-728
दिमुथ करुणारत्ने-715
अजहर अली-697
ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 गेंदबाज
1.कगीसो रबादा-880
2.जेम्स एंडरसन-874
3.पैट कमिंस-834
4.वर्नोन फिलैंडर-817
5.मोहम्मद अब्बास-813
6.रवींद्र जडेजा-796
7.ट्रेंट बोल्ट-791
8.रविचंद्रन अश्विन-770
9.टिम साउदी-767
10.जेसन होल्डर-751
ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 टीमें
1.भारत-116
2.इंग्लैंड-108
3.न्यूजीलैंड-107
4.दक्षिण अफ्रीका-106
5.ऑस्ट्रेलिया-102
6.श्रीलंका-93
7.पाकिस्तान-92
8.वेस्टइंडीज-70
9.बांग्लादेश-69
10.जिम्बाब्वे-13
2018 ने कोहली के करियर को बनाया विराट
WWE : ये रहे 2018 के बेहतरीन मैच
इन भारतीय खिलाड़ियों ने 2018 में लिया संन्यास
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
