अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को बड़ा फैसला लेते हुए सभी 104 सदस्य देशों (पुरुष और महिला) को टी-20 टीम का दर्जा दे दिया है| इस फैसले से पहले सिर्फ 18 टीमों को ही यह दर्जा प्राप्त था| आईसीसी के सीईओ डेव रिचडर्सन ने कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि की| उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट के लिए एक ग्लोबल सिस्टम रैंकिंग लॉन्च किया जाएगा।
आईसीसी के सीईओ डेव रिचडर्सन ने कहा, “सभी देशों की महिला क्रिकेट टीमों को एक जुलाई, 2018 से टी-20 खेलने का दर्जा दे दिया जाएगा, जबकि पुरुष टीमों के बीच होने वाले मैचों को एक जनवरी, 2019 से टी-20 में खेलने का दर्जा मिल जाएगा|
इसी के साथ आईसीसी ने 2021 में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी को वर्ल्ड टी-20 में बदल दिया है| इसकी मेजबानी भारत करेगा। उससे पहले सातवां टी-20 वर्ल्डकप 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा| वहीं भारत में वर्ष 2021 में होने वाली होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी टी-20 फॉर्मेट में होगा। इसमें 16 देश भाग लेंगे|

Comment