इस साल खेला गया विश्व कप 2019 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा था| न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया यह फाइनल मैच टाई रहा| सुपर ओवर (Super Over Rule) में यह मैच गया और यह भी टाई हो गया, जिसके बाद बाउंड्री काउंट नियम के आधार पर इंग्लैंड को विश्व विजेता घोषित कर दिया गया| सभी ने बाउंड्री काउंट नियम की काफी आलोचना की, जिसके बाद अब आईसीसी ने इस नियम में बदलाव कर दिया है|
साउथ की फिल्म में धमाला मचाएंगे ये 2 भारतीय क्रिकेटर
The contentious boundary count rule that resulted in #England winning the 2019 #WorldCup despite the final against #NewZealand ending in a tie has been scrapped by the International Cricket Council (#ICC) and will no longer be used at future ICC events.
Photo: ICC pic.twitter.com/wtGwePoYn7
— IANS Tweets (@ians_india) October 14, 2019
सोमवार को आईसीसी ने इस विवादित बाउंड्री काउंट नियम (Super Over Rule) को हटा दिया है| अब मैच में सुपर ओवर टाई होने पर तब तक सुपर ओवर होता रहे जब तक मैच का परिणाम नहीं आ जाता| आईसीसी की किसी भी प्रतियोगिता में वनडे और टी-20 मैचों में यदि कोई लीग मैच टाई होता है तो अंक दोनों टीमों में बराबर बांटे जाएंगे, लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में यह स्थिति आने पर सुपर ओवर से विजेता का फैसला होगा|
आईसीसी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की लंबी छलांग…
आईसीसी की क्रिकेट समिति और मुख्य कार्यकारी समिति (CEC) ने इस बात पर सहमति जताई है कि आईसीसी प्रतियोगिताओं में हुए टाई मैचों का फैसला सुपर ओवर से होना चाहिए| आईसीसी ने इस सिफारिश को मान लिया है (Super Over Rule)| सीईसी और क्रिकेट समिति दोनों ने माना कि आईसीसी विश्व कप का फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक था और सुपर ओवर का प्रावधान वनडे और टी-20 दोनों विश्व कप में ही होना चाहिए|
विश्व कप 2019 में मेजबान इंग्लैंड बाउंड्री काउंट नियम की बदौलत विजेता बना था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी| इस मैच में पहले न्य़जीलैंड ने इंग्लैड के लिए 242 रन का लक्ष्य रखा था जिसके बाद इंग्लैंड टीम भी 50 ओवर में 242 रन ही बना सकी थी| सुपर ओवर में भी दोनों टीमें 15-15 रन ही बना सकीं| इसके बाद बाउंड्री काउंट 26-17 से इंग्लैंड के पक्ष में गया और उसे विजेता घोषित कर दिया गया|
New BCCI President : सौरव गांगुली BCCI के नए अध्यक्ष!
-Hriday Kumar
