हॉकी विश्वकप 2018 : इस समय भारतीय हॉकी टीम दूसरी बार विश्वकप का खिताब अपने नाम करने की जद्दोज़हद में लगी हुई है| आज यानी गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर नीदरलैंड से होगी| उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कांटे की टक्कर का होगा| भारतीय टीम पूल-सी के 3 मुकाबलों में से 2 जीत और एक ड्रॉ के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी|
क्वार्टर फाइनल तक का सफर
साउथ अफ्रीका को 5-0 से हराया|
बेल्जियम से 2-2 का ड्रॉ खेला|
कनाडा को 5-1 से हराया|
वहीं नीदरलैंड पूल ‘डी’ में दूसरे स्थान पर रहकर क्रॉस ओवर खेला और कनाडा को पांच गोल से रौंदकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा| भारतीय हॉकी टीम वर्ल्ड रैंकिंग्स में नीदरलैंड से एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर है| भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि भारतीय टीम आज तक विश्वकप में नीदरलैंड को नहीं हरा सकी है|
दूसरे खिताब की तलाश में भारत
वर्ष 1971 से अब तक भारत टूर्नामेंट में सिर्फ एक बार 1975 में खिताब जीत सका है| इसके बाद से भारतीय टीम वर्ष 1994 में खेले गए विश्वकप में पांचवें स्थान पर रही थी| वहीं टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक नीदरलैंड तीन बार इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है| वर्ष 1973, 1990 और 1998 में नीदरलैंड ने यह खिताब जीता था| वहीं पिछले विश्वकप में वह उपविजेता रही थी|
कब-कहां देखें मुकाबला
यह मुकाबला ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाएगा| भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा|
हॉकी विश्वकप : भारत को मिलेगा फायदा
जानें हॉकी विश्वकप 2018 की ख़ास बातें
बेल्जियम ने छीनी भारत से जीत

1 Comment
Pingback: Hockey World Cup 2018 Live Updates : क्वार्टर फाइनल में हार