भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर फर्जी डिग्री मामले में फंसी हुई हैं| इस मामले में जांच के बाद उनसे पंजाब पुलिस में डीएसपी का पद छीन लिया गया| उनकी ग्रेजुएशन की डिग्री को फर्जी पाया गया है| कप्तान 1 मार्च को डीएसपी के तौर पर पंजाब पुलिस से जुड़ी थीं| उन्होंने 2011 की ग्रेजुएशन डिग्री जमा कराई थी, जिसे मेरठ की चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किया गया था|
पंजाब आर्म्ड पुलिस, जालंधर ने हरमनप्रीत की डिग्री की जांच मेरठ यूनिवर्सिटी से करवाई थी| इसके बाद यह पुष्टि हुई कि उनकी डिग्री में जो रोल नंबर है, उसका रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड में नहीं है| जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार इस मामले पर कोई सख्त कदम नहीं उठाना चाहती है और ऐसे में संभव है कि उन्हें 12वीं के आधार पर कांस्टेबल की नौकरी मिल सकती है|
यदि पंजाब पुलिस ने इस मामले में हरमनप्रीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की तो उनका अर्जुन अवॉर्ड भी छिन सकता है| वहीं हरमनप्रीत कौर की ओर से कोई बयान नहीं आया है| फिलहाल हरमनप्रीत अभी भारत में ही हैं, लेकिन कुछ दिनों में ब्रिटेन जाने वाली हैं| वहां उन्हें टीम लंकाशायर थंडर की ओर से इंग्लैंड की ‘किया सुपर लीग’ में खेलना है| वे 15 जुलाई को ब्रिटेन रवाना हो सकती हैं|

Comment