भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या इस समय इंग्लैंड दौरे पर हैं| इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ और एकदिवसीय सीरीज़ में उनकी ओर से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था| एक तरफ जहां भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज़ में 2-1 से जीता दर्ज की थी वहीं एकदिवसीय सीरीज़ में टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था| वहीं अब हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भी नजर आएंगे| इसी दौरे के बीच हार्दिक को अपनी मां की याद आ गई|
क्यों आई हार्दिक पंड्या को अपनी मां की याद?
दरअसल, शनिवार को हार्दिक की मां का जन्मदिन था और इस अवसर पर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे अपनी मां के गले लग रहे हैं| इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मुझे याद है कि आपने किस तरह मेरे हर जन्मदिन को ख़ास बनाया| आज में आपके जन्मदिन के मौके पर आप से मीलों दूर बैठा हूं| यदि में इस दिन आपके साथ वहां होता तो तोहफे के रूप में आपको प्यार भरी झप्पी देता| लव यू मां… और हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थ-डे|”
I remember how you made every birthday of mine a special one. Today is your birthday and I am sitting miles away from you, typing this… wondering only if I could be with you and give you a tight jhappi as your birthday gift.
Love you, Maa and happy happy happy birthday! ❤️🤗 pic.twitter.com/KLTJOPFtyu— hardik pandya (@hardikpandya7) July 20, 2018
गुजरात में जन्मे 24 वर्षीय हार्दिक पंड्या अब तक अपने एकदिवसीय करियर में 41 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 40 विकेट अपने नाम किए हैं| वहीं बल्लेबाज़ी में कुल 670 रन बनाए हैं|
यदि हार्दिक के टी-20 करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 35 मुकाबलों में कुल 271 रन बनाए हैं और 33 विकेट झटके हैं| बता दे भारतीय टीम एक अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला खेलेगी|
