पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (Pak vs SL 3rd ODI) वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला पाकिस्तान के कराची स्टेडियम में खेला गया, जो मेजबान टीम के नाम रहा| इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और इस सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया| सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी| वहीँ अब तीसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन कर पाकिस्तान ने जीत दर्ज की और सीरीज को अपने नाम किया|
कैसा रहा मुकाबला
Mubarak boys! Well deserved @babarazam258 ?? #PakistanZindabad https://t.co/gCwB4A8wks
— Shoaib Malik ?? (@realshoaibmalik) October 2, 2019
इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए| इस लक्ष्य को पाकिस्तान की टीम ने 48.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और 5 विकेट से यह मैच जीत लिया|
तीन पाक खिलाडियों ने जड़ा अर्धशतक
7️⃣4️⃣ runs
6️⃣7️⃣ balls
1️⃣0️⃣ foursPlayer of the Match: Abid Ali ?#PAKvSL pic.twitter.com/c4gT9JzLTt
— ICC (@ICC) October 2, 2019
पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों की ओर अर्धशतक देखने को मिले| फखर ज़मान ने 76 और आबिद अली ने 74 रनों की पारी खेली| दोनों ने पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई| इसके अलावा हारिस सोहेल ने 56 रनों की पारी खेली|
श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज ने लगाया शतक
श्रीलंका के दनुष्का गुणाथिलाका की ओर से शानदार शतकीय पारी देखने को मिली| उन्होंने 134 गेंदों का सामना करते हुए 133 रनों की पारी खेली| अपनी पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और एक छक्का लगाया| लेकिन उनकी यह पारी टीम के काम नहीं आ सकी|
Centurion Gunathilaka helps Sri Lanka reach 215 for three in 40 overs.#PAKvSL LIVE ▶️ https://t.co/lCDZ7oXdVZ | @TheRealPCB_Live pic.twitter.com/LEBlxntheq
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 2, 2019
दनुष्का गुणाथिलाका श्रीलंका के युवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक मात्र 37 वनडे मैच खेले हैं| जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133 रन रहा है| अब तक वे श्रीलंका के लिए 2 शतक जमा चुके हैं| दनुष्का गुणाथिलाका ने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था|
-Hriday Kumar
