आईपीएल-11 का आगाज बहुत ही धमाकेदार अंदाज में हुआ| लीग के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए| पहला मुकाबला किंग्स-11 पंजाब और दिल्ली डेअरडेविल्स के बीच हुआ| इस मुकाबले को पंजाब ने 6 विकेट से जीत लिया| दूसरा मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच हुआ| इस मुकाबले को केकेआर ने 4 विकेट से अपने नाम किया|
पिछले 3 मैचों की बात करें तो मैदान में जमकर चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिली| ब्रावो, सुनील नारायण, एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ियों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया|
ब्रावो
वेस्टइंडीज के शानदार ऑलराउंडर डीजे ब्रावो ने आईपीएल-11 के पहले ही मुकाबले में अपनी तूफानी पारी से सभी क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया| उन्होंने इस लीग के पहले ही मुकाबले में महज 30 गेंदों का सामना करते हुए 68 रनों की शानदार पारी खेली| इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके लगाए|
सुनील नारायण
कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नारायण ने आईपीएल-11 के तीसरे मुकाबले में ही अपना धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया| कप्तान दिनेश कार्तिक ने उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतारा और उन्होंने महज 16 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया| नारायण ने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 4 चौके जड़े|
केएल राहुल
किंग्स 11 पंजाब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल ने बेहद ही आकर्षक पारी खेली| इस पारी में उन्होंने महज 14 गेंदों पर अर्द्धशतक जड़ दिया| राहुल ने 16 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली|अपनी पारी के दौरान राहुल ने 4 छक्के और 6 चौके लगाए|
एबी डीविलियर्स
केकेआर के खिलाफ आरसीबी के खिलाड़ी एबी डीविलियर्स ने 23 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली| इस पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 1 चौका लगाया|
