आईपीएल-11 में रविवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए| पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया| इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा| वहीं दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स 11 पंजाब के बीच खेला गया, जिसमें धोनी की सेना को हार का मुंह देखना पड़ा| हार के बावजूद धोनी की पारी ने सभी का दिल जीत लिया| उन्होंने 44 गेंदों में 79 रनों की तूफानी पारी खेली|
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने तय 20 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन का विशालकाय स्कोर बनाया| यह आईपीएल-11 का अब तक का सर्वोच्च स्कोर रहा| बेंगलुरू के सामने जीत के लिए 218 रन का विशालकाय लक्ष्य था, जिसे हासिल करने में टीम नाकाम रही|
राजस्थान की ओर से युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने 45 बॉल पर 92 रन की पारी खेली| इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 10 छक्के लगाए| उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान बेंगलुरू को 19 रन से हराने में कामयाब हो पाई|
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम किंग्स 11 पंजाब
चेन्नई के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने अपनी टीम को जिताने की भरपूर कोशिश की, इसके बावजूद टीम जीत हासिल करने में नाकामयाब रही| चेन्नई ने इस मैच को चार रनों से खोया| वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की यह लीग में दूसरी जीत है| टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने सात विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 197 रन बनाए, जिसे चेन्नई हासिल नहीं कर पाई और 193 रन ही बना सकी|
