इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज भारतीय समयानुसार 10 बजे से खेला जाएगा| इस सीरीज में खेले गए अब तक के दो मुकाबलों में दोनों ही टीमों ने 1-1 जीत दर्ज की है| अब अंतिम मुकाबले से फैसला होगा कि कौन-सी टीम इस सीरीज को अपने नाम करेगी| पहले मुकाबले में जहां भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे मुकाबले में उसे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था|
इन खिलाडियों पर होगी नजर
भारत की ओर से रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्रसिंह धोनी बल्लेबाज़ी में कमाल दिखा सकते हैं, वहीं गेंदबाज़ी में याजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और उमेश इंग्लैड के बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते हैं| इंग्लैंड के खिलाड़ियों की बात की जाए तो इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर, जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स बड़ी पारी खेल सकते हैं| वहीं आदिल रशीद, क्रिस जॉर्डन और डेविड विली गेंदबाज़ी में कमाल दिखा सकते हैं|
भारत की संभावित टीम: महेंद्रसिंह धोनी, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, युजेंद्र चहल, कुलदीप यादव, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या|
इंग्लैंड की संभावित टीम: लिआम प्लंकेट, इऑन मॉर्गन, आदिल रशीद, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस जॉर्डन, जेसन रॉय, डेविड विली, मोईन अली, एलेक्स हेल्स, जो रूट|

Comment