पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) हमेशा विवादों में रहता है (Pakistani Cricketer Fazal Subhan)| इस समय पीसीबी में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं| हाल ही में पीसीबी ने अपने विभागीय क्रिकेट को ख़त्म करने का फैसला किया| इसकी काफी आलोचना भी हुई| इसी बदलाव की वजह से पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने वाला एक खिलाड़ी आज ऑटो चलाने पर मजबूर हो गया है|
New BCCI President : सौरव गांगुली BCCI के नए अध्यक्ष!
दरअसल, पाकिस्तान की अंडर-19 टीम और फिर पाकिस्तान ‘ए’ के लिए क्रिकेट खेल चुके फजल सुभान (Pakistani Cricketer Fazal Subhan) आज ऑटो चला रहे हैं| उन्होंने अपना दर्द सोशल मीडिया पर साझा किया| फजल कभी उन शीर्ष खिलाड़ियों में शूमार थे, जो अंडर-19 और ‘ए’ टीम के बाद पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में खेलने से बेहद करीब थे, लेकिन परिवार का पेट-पालने के लिए उन्हें यह खेल ही छोड़ना पड़ा|
विश्व महिला मुक्केबाजी में मंजू रानी ने किया बड़ा कारनामा
So sad Really , Like him & Many others r suffering, New system wil look after 200 players but 1000s of crickters & management staff r Unemployed bcos of this new model , I dont know who wil take the responsibility of this unemployment of cricket fraternity, ?? for all the victims https://t.co/SaQfAKVFU2
— Mohammad Hafeez (@MHafeez22) October 12, 2019
फजल की माने तो वह विभागीय क्रिकेट में 1 लाख रुपए वेतन पाते थे, लेकिन पीसीबी द्वारा उसे बंद करने के बाद वह पिकअप वाहन चलाने को मजबूर हैं, जहां उसकी कमाई 30,000-35,000 रुपए के करीब है| उनका प्रथम श्रेणी करियर शानदार रहा है| फजल ने 40 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 32.87 की औसत से 2301 रन बनाए हैं| फजल ने पांच शतक और 11 अर्द्धशतक भी लगाए हैं|
– found a ditto of Ricardo Powell (x WI cricketer) in Fazal Subhan, a Pakistan first-class player (HBL) at the #KarachiPremierLeague .. pic.twitter.com/2hAGxtUPdb
— Asif Khan (@mak_asif) January 8, 2019
फजल की इस स्थिति पर पूर्व क्रिकेटर्स ने भी दुख जाहिर किया| कामरान अकमल और मोहम्मद हफीज सहित कई शीर्ष खिलाड़ियों ने नए मॉडल को लागू करने के लिए पीसीबी को आड़े हाथों लिया| आर्थिक संकट से भी जूझ रहे पाकिस्तान बोर्ड के पास अपने खर्च निकालने तक के पैसे नहीं हैं| मैदान के रखरखाव और स्टाफ का वेतन निकाल पाना तक मुश्किल साबित हो रहा है, ऐसे में कई विभागीय खिलाड़ी अब इस खेल से ही दूर हो रहे हैं|
India vs South Africa 2nd Test Day 3 : कोहली ने सातवें दोहरे शतक से कई विराट रिकॉर्ड तोड़े
-Hriday Kumar
