मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और शुभमन गिल ने देवधर ट्रॉफी का आगाज़ बेहद ही तूफानी अंदाज़ में किया है| टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला इंडिया सी और इंडिया ए के बीच खेला गया| इंडिया सी ने इस मुकाबले में 232 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और साथ ही बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया (Deodhar Trophy 2019)| पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया सी 50 ओवर में 366 रन बनाए, देवधर ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने इतना बड़ा स्कोर बनाया है| इस लक्ष्य के जवाब में इडिया ‘ए’ महज 134 रनों पर ऑल आउट हो गई और इंडिया सी ने इस मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज कर दी|
Ind vs Ban: रोहित शर्मा बुरी तरह चोटिल, बाहर…!
Conditions koi vi hove, #MayankAgarwal ne te run marne hi hai! ?#SaddaPunjab #DeodharTrophy @mayankcricket https://t.co/YTY6OAL7qI
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) November 1, 2019
मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारियों के दम पर इंडिया सी, एतिहासिक जीत दर्ज कर पाई (Deodhar Trophy 2019)| हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दोहरा शतक जमाने वाले मयंक अग्रवाल ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 120 रन बनाए, शुभमन गिल ने 142 गेंदों में 143 रनों की पारी खेली| वहीँ सूर्यकुमार यादव ने सबसे तूफानी पारी खेली| उन्होंने 29 गेंदों में 72 रन बनाए|
दिल्ली प्रदूषण पर बांग्लादेशी कोच का बड़ा बयान….
पहले विकेट के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के बीच 226 रन की बड़ी साझेदारी हुई| इसी वजह से इंडिया सी इतिहास रचने में कामयाब हो पाई| गिल (Shubman Gill) और अग्रवाल ने अपनी पारी से संदेश दिया कि अगर वनडे या टी-20 में नई सलामी जोड़ी की जरूरत पड़ती है, तो दोनों ही तैयार हैं| इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 226 रन की साझेदारी की|
बल्लेबाजी में जहां मयंक और गिल ने धमाका किया तो वहीं गेंदबाजी में जलज सक्सेना ने जलवा बिखेरा। जलज ने 9.5 ओवर के अपने स्पेल में 41 रन देकर सात विकेट झटकने का काम किया|
कुमार संगकारा की वापसी, बने टीम के कप्तान…
-Hriday Kumar
