वर्ष-2018 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिहाज अब तक कुछ ख़ास नहीं घटा है| बॉल टेम्परिंग मामले के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच डेरेन लेहमन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था, वहीं अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है| 17 वर्ष के लंबे कार्यकाल के बाद जेम्स ने बुधवार को पद छोड़ने का ऐलान किया|
इस्तीफे की घोषणा करने के बाद 52 वर्षीय सदरलैंड ने कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में करीब 20 वर्ष का समय बिताने के बाद, ये सही समय है| मुझे बहुत राहत महसूस होती है कि ये मेरे लिए और खेल के लिए सही समय है| सदरलैंड ने ये घोषणा ऑस्ट्रेलियाई टीम की इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से एक हफ्ते पहले की है| सदरलैंड ने अपना उत्तराधिकारी खोजने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 12 महीने का नोटिस दिया है और किसी योग्य उम्मीदवार के मिलने तक वह अपने पद पर काम करते रहेंगे|
गौरतलब है कि, बॉल टैम्परिंग विवाद के बाद नेशनल टीम के कप्तान रहे स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक-एक वर्ष और बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का बैन लगा दिया था|

Comment