आईसीसी के महिला एवं पुरुष टी-20 विश्व कप का आगाज़ अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहा है| क्रिकेट फैन्स इस टूर्नामेंट के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं| हाल ही में पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए 16 टीमों का नाम तय हो गया है| वहीँ ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की ट्रॉफी (Kareena Kapoor Khan Unveil T20 World Cup Trophies) का उद्घाटन भी कर दिया गया है| दोनों ट्रॉफी का अनावरण पटौदी खानदान की बहू और बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने किया है| इस दौरान उन्होंने एक इतिहास भी रच दिया है| वे टी-20 विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण करने वाली पहली महिला बन चुकी हैं|
पहला टी-20: जैम्स विन्स की विस्फोटक पारी, इंग्लैंड की जीत
ट्रॉफी का अनावरण करने के बाद अभिनेत्री करीना ने कहा, “इस प्रतिष्ठित शाम का हिस्सा बनकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं| मैं उन सभी महिलाओं को प्रोत्साहित करना चाहती हूं जो अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने देश के लिए खेल रही हैं| वे सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं (Kareena Kapoor Khan Unveil T20 World Cup Trophies)| मेरे दिवंगत ससुर भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से खेलने वाले महानतम क्रिकेटरों में से एक थे| ट्रॉफी का अनावरण करना मेरे लिए सम्मान की बात है|”
भारत बनाम बांग्लादेश पहला टी-20 रद्द..!
अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 18 अक्टूबर से होगी| इसका फाइनल मैच 15 नवम्बर को होगा| वहीँ महिला टूर्नामेंट की शुरुआत 21 फरवरी से होगी, फाइनम मैच 8 मार्च को खेला जाएगा|
ये हैं टी20 विश्व कप 2020 की सभी 16 टीमें
- भारत
- पाकिस्तान
- इंग्लैंड
- दक्षिण अफ्रीका
- ऑस्ट्रेलिया
- न्यूजीलैंड
- श्रीलंका
- अफगानिस्तान
- बांग्लादेश
- वेस्टइंडीज
- न्यू पापुआ गिनी
- आयरलैंड
- नीदरलैंड्स
- स्कॉटलैंड
- नामीबिया
- ओमान
टी- 20 वर्ल्ड कप 2020 का पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है:
पहला राउंड
18 अक्टूबर 2020
श्रीलंका बनाम क्वालीफायर ए 3 (साइमंड्स स्टेडियम)
क्वालीफायर ए 2 बनाम क्वालीफायर ए 4 (साइमंड्स स्टेडियम)
19 अक्टूबर 2020
बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर बी 3 (होबार्ट)
20 अक्टूबर 2020
क्वालीफायर ए 3 बनाम क्वालीफायर ए 4 (साइमंड्स स्टेडियम)
श्रीलंका बनाम क्वालीफायर ए 2 (साइमंड्स स्टेडियम)
21 अक्टूबर 2020
क्वालीफायर बी 3 बनाम क्वालीफायर बी 4 (होबार्ट)
बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर बी 2 (होबार्ट)
22 अक्टूबर 2020
क्वालीफायर ए 2 बनाम क्वालीफायर ए 3 (साइमंड्स स्टेडियम)
श्रीलंका बनाम क्वालीफायर ए 4 (साइमंड्स स्टेडियम)
23 अक्टूबर 2020
क्वालीफायर बी 2 बनाम क्वालीफायर बी 3 (होबार्ट)
बांग्लादेश बनाम क्वालीफायर बी 4 (होबार्ट)
सुपर 12
24 अक्टूबर 2020
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (पर्थ स्टेडियम)
25 अक्टूबर 2020
न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
क्वालिफायर 1 बनाम क्वालिफायर 2 (बेलेरिव)
26 अक्टूबर 2020
अफगानिस्तान बनाम क्वालिफायर ए 2 (पर्थ स्टेडियम)
इंग्लैंड बनाम क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)
27 अक्टूबर 2020
न्यूजीलैंड बनाम क्वालिफायर बी 2 (बेलेरिव)
28 अक्टूबर 2020
अफगानिस्तान बनाम क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (पर्थ स्टेडियम)
29 अक्टूबर 2020
भारत बनाम क्वालिफायर ए 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर ए 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
30 अक्टूबर 2020
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
वेस्टइंडीज बनाम क्वालिफायर बी 2 (पर्थ स्टेडियम)
31 अक्टूबर 2020
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (गाबा)
ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालिफायर ए 1 (गाबा)
1 नवंबर 2020
भारत बनाम इंग्लैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान (एडिलेड)
2 नवंबर 2020
क्वालिफायर ए 2 बनाम क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
न्यूजीलैंड बनाम क्वालिफायर ए 1 (गाबा)
3 नवंबर 2020
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (एडिलेड)
ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालिफायर बी 2 (एडिलेड)
4 नवंबर 2020
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान (गाबा)
5 नवंबर 2020
दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड)
भारत बनाम क्वालिफायर बी 1 (एडिलेड)
6 नवंबर 2020
पाकिस्तान बनाम क्वालिफायर बी 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
7 नवंबर 2020
वेस्टइंडीज बनाम क्वालिफायर ए 1 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
इंग्लैंड बनाम क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड)
8 नवंबर 2020
दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
भारत बनाम अफगानिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
T20 वर्ल्ड कप 2020 सेमीफाइनल्स
11 नवंबर 2020 – पहला सेमीफाइनल (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
12 नवंबर 2020 – पहला सेमीफाइनल (एडिलेड)
T20 वर्ल्ड कप 2020 फाइनल
15 नवंबर 2020– फाइनल (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
मैक्सवेल ने अचानक छोड़ा क्रिकेट….
-Hriday Kumar
