विश्व कप 2019 के रोमंचक फाइनल के बाद एक बार फिर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने आने वाली हैं| दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी| इससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास मैच खेल रहे हैं| मंगलवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड इलेवन के बीच दूसरे टी20 अभ्यास मुकाबला खेला गया| यह मुकाबला न्यूजीलैंड इलेवन के नाम रहा| इस मुकाबले में किवी खिलाड़ी कॉलिन मुनरो के बल्ले से आतिशी शतक देखने को मिला|
कॉलिन मुनरो की पारी पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 57 गेंदों पर 107 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| अपनी पारी के दौरान इस खिलाड़ी ने नौ चौके और साथ छक्के लगाए| अपनी इस पारी से उन्होंने साबित कर दिया है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में धमाल मचने वाले हैं| दुसरे अभ्यास मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 188 रन बनाए|
107* runs
57 balls
9 fours
7 sixesColin Munro's blitz powered New Zealand XI to an eight-wicket victory over England in the second warm-up game. pic.twitter.com/atKECjZTVl
— ICC (@ICC) October 29, 2019
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड इलेवन ने मुनरो के शतक के दम 18.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया| मुनरो के अलावा अनारू किचन ने नाबाद 48 रन बनाए| इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 138 रनों की पारी खेली| इससे पहले इंग्लैंड की ओर से जेम्स विन्स ने 48, जो डेनली ने 39, लुई ग्रेगरी ने 29 और सैम बिलिंग्स ने 27 रनों की पारी खेली थी|
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एक नवंबर से पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज शुरू होगी| जिसका पहला मैच क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा| इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे|
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज
पहला टी-20 : 1 नवम्बर
दूसरा टी-20 : 3 नवम्बर
तीसरा टी-20 : 5 नवम्बर
चौथा टी-20 : 8 नवम्बर
पांचवा टी-20 : 10 नवम्बर
-Hriday Kumar
