बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League 6th Edition 2019) में इस समय छक्के-चौकों की बरसात देखने को मिल रही है| हाल ही में साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की ओर से धमाकेदार शतक देखने को मिला था वहीं अब इस लीग के 38वें मुकाबले में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के खिलाड़ी की ओर से तूफानी पारी देखने को मिली| यह मुकाबला सिलहट सिक्सर्स (Sylhet Sixers) और राजशाही किंग्स (Rajshahi Kings) के बीच खेला गया| दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को जमकर चौके-छक्कों की बरसात देखने को मिली|
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिलहट सिक्सर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए| इस लक्ष्य को राजशाही किंग्स ने तूफानी अंदाज़ में बल्लेबाजी करते हुए 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया| मुकाबले को राजशाही किंग्स ने 5 विकेट से अपने नाम किया|
लॉरी इवांस (Laurie Evans) ने खेली तूफानी पारी
इंग्लैंड के लॉरी इवांस (Laurie Evans) ने राजशाही किंग्स की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| उन्होंने अपनी टीम के लिए धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 76 रन बनाए| अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के जड़े| इस शानदार पारी के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुना गया| इसके अलावा नीदरलैंड के रेयान टेन ने भी आतिशी पारी खेली| उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 42 रनों की पारी खेली|
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) की धमाकेदार पारी
Nicholas Pooran smashes TWO boundaries in a row off the park as the Sixers Army wraps up their innings. 🏏🙌😁😁#LaagleBaariBoundaari #SylhetSixers #SixersArmy #BPL2019 pic.twitter.com/GYnER8ipeI
— Sylhet Sixers (@SylhetSixers) January 30, 2019
निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने सिलहट सिक्सर्स के लिए जोरदार पारी खेली, लेकिन उनकी टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा| वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 31 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली| इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े|-ह्रदय
IND Vs NZ 4th ODI 2019 : न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी जीत! बोल्ट ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
IND vs NZ 4th ODI : भारत के इन दो खिलाडियों ने किया निराश
IND vs NZ 4th ODI : भारतीय टीम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
