इस समय भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज खेल रही है| सीरीज का अंतिम मुकाबला (Ind vs Sa 3rd Test) 19 अक्टूबर से रांची में शुरू होगा| इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज (Ind vs Ban T-20 Series) खेलेगी| 3 नवंबर से बांग्लादेश का भारत दौरा शुरू होगा (Bangladesh Squad For India T20I Series)| 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम अब तक घोषित नहीं की गई है, जबकि बांग्लादेश ने आज यानी 18 अक्टूबर को अपनी टीम घोषित कर दी है|
बीसीसीआई में हलचल, धोनी के संन्यास का दिन तय!
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है| टीम में अराफात सन्नी और तेज गेंदबाज अल अमीन हुसैन को शामिल किया गया है| अराफात सन्नी और अमीन हुसैन ने आखिरी टी-20 मैच 2016 में खेला था| ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टीम का कप्तान बनाया गया है (Bangladesh Squad For India T20I Series)| वहीं सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल की टीम में वापसी हुई है| चयनकर्ताओं ने शब्बीर रहमान, नजमुल हुसैन शंटो, रूबेल हुसैन और तैजुल इस्लाम को टीम का हिस्सा नहीं बनाया है|
IPL 2020: RCB में शामिल हुई महिला…
भारत दौरे के लिए बांग्लादेश टीम (Ind vs Ban T-20 Series)
Bangladesh 15-man squad for the T20I series against India.#BANvInd #T20I pic.twitter.com/Sy5gAY2D1r
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 17, 2019
शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, सौम्य सरकार, नईम शेख, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, असीफ हुसैन, मुसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, अराफत सन्नी, मोहम्मद सैफुद्दीन, अल अमीन हुसैन, मुस्ताफिजूर रहमान और शफीउल इस्लाम|
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर से टी-20 सीरीज और 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी|
टी-20 सीरीज का कार्यक्रम (Ind vs Ban T-20 Series)
पहला मुकाबला, 3 नवंबर
दूसरा मुकाबला, 7 नवंबर
तीसरा मुकाबला, 10 नवंबर
टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम (Ind vs Ban Test Series)
पहला टेस्ट मैच, 14 नवंबर
दूसरा टेस्ट मैच, 22 नवंबर
India vs South Africa 3rd Test : कप्तान कोहली तोड़ेंगे 3 बड़े रिकॉर्ड
-Hriday Kumar
