अंतिम मैच में इंग्लैंड की जीत के साथ एशेज सीरीज का समापन हो गया| ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2-2 से बराबर रही| 5 मैच की इस सीरीज का एक मैच ड्रा रहा था| दोनों टीमों ने एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर दी और इस दौरान कई करीबी मैच भी देखने को मिले| एशेज ख़त्म होने के बाद अब दोनों टीम आगामी सीरीज की तैयारी में जुट जाएंगी| आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की आगामी सीरीज किन टीमों के खिलाफ होगी|
ऑस्ट्रेलिया की टक्कर श्रीलंका से
श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है| इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी| आइए इस कार्यक्रम पर एक नजर डालते हैं| अगले महीने के अंत में यह सीरीज शुरू होने वाली है|
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका टी-20 सीरीज
पहला टी-20, 27 अक्टूबर
दूसरा टी-20, 30 अक्टूबर
तीसरा टी-20, 1 नवम्बर
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड
वहीं इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड का दौरा करने के लिए तैयार है| नवंबर से यह दौरा शुरू हो जाएगा| इस दौरान टी-20 और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी|
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टी-20 सीरीज
पहला टी-20, 1 नवम्बर
दूसरा टी-20, 3 नवम्बर
तीसरा टी-20, 5 नवम्बर
चौथा टी-20, 8 नवम्बर
पांचवां टी-20, 10 नवम्बर
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट, 21 नवम्बर
दूसरा टेस्ट, 29 नवम्बर
ऑस्ट्रेलिया से पहले श्रीलंका पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है| 27 सितंबर से यह दौरा शुरू होगा| दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी| इससे पहले पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज भी खेली जानी थी, लेकिन पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह सीरीज पाकिस्तान में नहीं होगी|
-Hriday Kumar
