ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में बनी हुई है | ऐडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ो का जलवा देखने को मिला | इशांत शर्मा की गेंद पर सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच क्लीन बोल्ड हो गए | फिंच के आउट होने का जश्न भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बेहद ही उत्सुकता के साथ मनाया | विराट के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा वायरल हुआ|
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को विराट का यह जश्न रास नहीं आ रहा है | कप्तान के जश्न पर जस्टिन लैंगर ने कहा कि, “ ऐसा जुनून देखकर अच्छा लगा, यदि उनके खिलाड़ी विकेट का जश्न विराट कोहली की तरह मनाएं, तो उन्हें दुनिया में ‘सबसे खराब आदमियों’ के तौर पर देखा जाएगा | ”
इसके अलावा उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक ट्वीट पर भी नाराजगी जाहिर की है | दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सचिन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की रक्षात्मक खेल की आलोचना करते हुए कहा था कि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की रक्षात्मक मानसिकता को मैंने कभी नहीं देखा है |
सचिन की इस आलोचना के बाद जस्टिन लैंगर फॉक्स क्रिकेट को बताया, “ सचिन तेंदुलकर ने जिस टीम के साथ खेला है उसमें एलन बॉर्डर और डेविड बून, स्टीव वॉ, मार्क वॉ और रिकी पोंटिंग खेलते थे | जिनके पास टेस्ट मैच का अनुभव था और वे अपने खेल को जानते थे | इस समय हमारी जो टीम है वो टेस्ट में काफी अनुभवहीन है | वे खिलाड़ी जितना कर सकते है उतना फाइट कर रहे हैं | हमारे खिलाड़ी हमेशा स्कोर करना चाहते हैं, लेकिन ये विकेट कठीन है और आउटफील्ड काफी धीमा है | हमें धैर्य रखना होगा |”
उनके इस बयान से इतना तो तय है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को एडिलेड टेस्ट हारने की आहट हो गई| मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 235 रनों पर ऑल आउट कर दिया| वहीं तीसरा दिन ख़त्म होने तक भारतीय टीम की दूसरी पारी 3 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना चुकी है|
Ind vs Aus : भारत की 12 सदस्यीय टीम घोषित
Ind vs Aus : टूटा 130 साल पुराना रिकॉर्ड
Ind vs Aus : कोहली बनाएंगे 2 बड़े रिकॉर्ड
Ind vs Aus : विराट के पास इतिहास रचने का मौका

1 Comment
Pingback: गंभीर ने अंतिम पारी में किया कमाल - Talentedindia