श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और यहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है| सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत दर्ज की थी| वहीं आज दोनों देशों के बीच दूसरा मैच खेला गया, जो ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा| इसी के साथ कंगारू टीम ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है| ब्रिस्बेन के ‘द गाबा’ स्टेडियम में खेले गए इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से अपने नाम किया|
The bowlers set it up, Warner and Smith finished it off.
Watch the match highlights from #AUSvSL: https://t.co/U09L6GR1Pn pic.twitter.com/poRszoKI9Q
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 30, 2019
इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| टीम 19 ओवर में 117 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई| आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में ही जीत दर्ज कर दी| ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड और स्मिथ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली| डेविड वार्नर ने 41 गेंदों में 60 रन बनाए, वहीँ स्मिथ ने 36 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली| वार्नर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया|
David Warner and Steve Smith both finish not out as Australia win convincingly once again #AUSvSL https://t.co/9n41df6DqI
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 30, 2019
वहीँ श्रीलंका की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाया| कुसल परेरा ने सर्वाधिक 27 रनों की पारी खेली| गेंदबाजी में बिली स्टैनलेक, पैट कमिंस, एश्टन एगर और एडम जैम्पा को 2-2 सफलता मिली| इससे पहले सीरीज के पहले मैच में सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Aus vs SL) की टीम ने डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार पारी के दम पर 134 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी| टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 233 रन बनाये थे| डेविड वॉर्नर ने नाबाद 56 गेंदों पर 100 रन बनाए थे, वहीँ मैक्सवेल ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 62 रनों की पारी खेली थी| सीरीज का अंतिम मुकाबला 1 नवम्बर को मेलबर्न में खेला जाएगा|
ऑस्ट्रेलिया की टीम:
एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन आगर, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, बॉन स्टैनलेक|
श्रीलंका की टीम:
दनुष्का गुणाथिलाका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा (विकेटकीपर), निरोशन डिकवेला, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, इसुरु उडाना, लखन संददन, लसिथ मलिंगा (कप्तान), नुवान प्रदीप|
-Hriday Kumar
