श्रीलंका का ऑस्ट्रेलिया (Aus vs SL) दौरा जारी है| दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू हो चुकी है| सीरीज का पहला मुकाबला 27 अक्टूबर यानी रविवार को खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 134 रनों से जीत दर्ज की थी| इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से ताबड़ तोड़ पारी देखने को मिली थी (Australia vs Sri Lanka 2nd T20 Live)| वहीं अब एक बार फिर से क्रिकेट प्रेमियों को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की तूफानी पारी देखने को मिलने वाली है| सीरीज का दूसरा मुकाबला 30 अक्टूबर यानी आज को खेला जाएगा|
दिनेश कार्तिक कप्तान, अश्विन टीम में शामिल…
बदला मैच का समय
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका पहला टी-20 (T20 Live Score) मुकाबला भारतीय समय के अनुसार सुबह 9:00 बजे से शुरू हुआ था, लेकिन दूसरा मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:40 पर शुरू होगा (Australia vs Sri Lanka 2nd T20 Live)| यह मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा| सोनी सिक्स पर आप इस मुकाबले का लाइव प्रसारण और सोनी लिव लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं|
बांग्लादेश क्रिकेट में ख़लबली, बने दो नए कप्तान
फिर बोलेगा मैक्सवेल और वॉर्नर का बल्ला!
It was pretty much the perfect game for Australia in the first T20: big runs and early wickets. Now the challenge is to do it consistently, starting again TONIGHT at the Gabba! #AUSvSL | @alintaenergy pic.twitter.com/Ppgxi7nuwL
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 29, 2019
सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Aus vs SL) की टीम ने डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 233 रन बनाये थे| डेविड वॉर्नर ने नाबाद 56 गेंदों पर 100 रन बनाए थे, वहीँ मैक्सवेल ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बनाए थे (T20 Live Score)| दूसरे मुकाबले में भी इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिल सकती है| बता दें कि, पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका टीम 20 ओवर में 99 रन ही बना पाई और ऑस्ट्रेलिया ने पहला मुकाबला 134 रनों से अपने नाम कर लिया|
शाकिब अल हसन का करियर बर्बाद, आईसीसी ने लगाया बैन
श्रीलंका की संभावित टीम
दनुष्का गुणाथिलाका, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला (डब्ल्यूके), दासुन शनाका, इसुरु उदाना, लक्ष्मण संदाकन, लसिथ मलिंगा (कप्तान), नुवान प्रदीप, लाहिरु कुमारा|
ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम
डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, केन रिचर्डसन, पैट कमिंस, बिली स्टानलेक, एडम जैम्पा|
-Hriday Kumar
