एशियन गेम्स 2018 का छठा दिन भारत के लिए सुनहरा रहा| भारत ने इस दिन दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए| पहला स्वर्ण रोइंग में मिला वहीं दूसरा स्वर्ण रोहन बोपन्ना और दिविज शरण ने टेनिस पुरुष डबल्स में जीता| भारत इन खेलों के पहले छह दिन 6 स्वर्ण, 5 रजत, 14 कांस्य समेत कुल 25 पदक जीत चुका है| छठे दिन शुक्रवार को भारत ने दो स्वर्ण समेत कुल 7 पदक जीते, जिसमें एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं| भारत ने स्वर्ण के अलावा रोइंग में दो कांस्य पदक जीते| हिना सिद्धू ने शूटिंग में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता|
एशियन गेम्स 2018- 7th Day Live Update
स्क्वैश : जोशना चिनप्पा ने स्क्वैश में जीता ब्रॉन्ज मेडल, महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में मलेशिया की सिवांगरी सुब्रमण्यम से हारी।
स्क्वैश (महिला) : दीपिका पल्लीकल सेमीफाइनल में मलेशिया की निकोल डेविड से हारीं, जीता ब्रॉन्ज़ मेडल|
बैडमिंटन (महिला सिंगल्स) : साइना नेहवाल ने राउंड-16 में इंडोनेशिया की फितरियानी की 21-6, 21-14 से हराया, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं|
एथेलेटिक्स : चेतन सुब्रहमण्यम हाई जंप में ग्रुप-बी में पांचवें स्थान पर रहे, फाइनल के लिए किया क्वॉलिफाई|
हाई जंप (पुरुष) : चेतन बाला सुब्रहमण्यम ने क्वॉलिफिकेशन में पहले प्रयास में सफलतापूर्वक लगाई 2.05 मीटर ऊंची छलांग|
वॉलीबॉल (पुरुष) : भारत ने पूल एफ के मैच में मालदीव को 25-12, 25-21, 25-17 से हराया|
Volleyball: #India beat #Maldives in straight sets 25-12, 25-21, 25-17 in Volleyball match. #AsianGames2018 #AsianGames pic.twitter.com/4dSyML3jU7
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 25, 2018
एथेलेटिक्स (पुरुष) : मोहम्मद अनस ने 45.63 सेकेंड का समय निकालते हुए 400 मीटर सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया|
Asian Games 6th Day Live : छठे दिन भारत को मिला छठा गोल्ड
Asian Games 5th Day Live : भारत की झोली में एक और पदक

2 Comments
Pingback: Asian Games 12th Day Live: पुरुष हॉकी टीम का सेमीफाइनल आज - Talentedindia
Pingback: Asian Games 13th Day Live: फाइनल में पहुंची महिला स्क्वैश टीम - Talentedindia