इंडोनेशिया के जकार्ता और पेलेबर्ग में जारी 18वें एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत के खिलाड़ियों से उम्मीद है कि आज वे भारत की झोली पदकों से भर देंगे| पहले दिन भारत के खिलाड़ियों की ओर शानदार प्रदर्शन देखने को मिला| पहले दिन बजरंग पूनिया ने भारत की झोली में स्वर्ण पदक डाला वहीं अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने शूटिंग में ब्रॉन्ज़ मेडल देश के नाम किया|
Asian Games 2nd Day Live Update
भारत को मिला दूसरा स्वर्ण
कुश्ती : पहले राउंड में विनेश ने 4-0 की बढ़त हासिल की और एक ही बार में विनेश ने जापानी खिलाड़ी को पटखनी देकर भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिला दिया|
टेनिस : अंकिता रैना और प्रार्थना थंबारे की जोड़ी और प्रजनेश ने फितरियादी को हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई| इसी के साथ वहीं दिविज शरण और करमन कौर थांडी की जोड़ी भी मिक्स्ड डबल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है|
शूटिंग : लक्ष्य ने जीता सिल्वर
लक्ष्य ने सिल्वर मेडल जीता| उन्होंने मेंस ट्रैंप इवेंट में 50 में से 43 पॉइंट हासिल किए| दूसरे दिन भारत का यह सिल्वर मेडल है|
कुश्ती: विनेश फोगाट लेकर आएंगी गोल्ड
50 किग्रा में विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी को टेक्निकल सुपीरियोरिटी के आधार पर 10-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है| इस जीत के साथ भारत के लिए एक ओर गोल्ड की उम्मीद जाग गई है|
#VineshPhogat of #TeamIndia books her berth in the Finals of the #Wrestling Women's Freestyle 50kg event as she beat her opponent Yakhshimuratova Dauletbike of Uzbekistan by technical superiority 10-0! Its either Gold or a Silver now 👏👏 #AllTheBest @Phogat_Vinesh #IAmTeamIndia pic.twitter.com/qA4pB3Afle
— Team India (@WeAreTeamIndia) August 20, 2018
कुश्ती: सेमीफाइनल में साक्षी मलिक
साक्षी मलिक ने टेक्निकल सुपीरियोरिटी के आधार पर कजाखिस्तान की केसीमोवा को 10-0 से पटखनी दी| इस जीत के साथ साक्षी ने में अपनी जगह बनाई|
कुश्ती : सेमीफाइनल में फोगाट
विनेश ने कोरियन खिलाड़ी को पटखनी देकर 11-0 से सेमीफाइनल में जगह बना ली| टेक्निकल सुपीरियोरिटी के आधार पर विनेश ने 10-0 से मुकाबला जीता, लेकिन यहां कोरियन खिलाड़ी की ओर से चैलेंज किया गया| यहां चैलेंज हारने के कारण विनेश के खाते में एक अंक और जुड़ गया| 57 किग्रा वर्ग में भारत की पूजा ने उज्बेकिस्तान की नबीरा को पटखनी दी और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई| पूजा ने नबीरा को टेक्निकल सुपीरियोरिटी के आधार 12-1 से हराया| दीपक कुमार ने दिलाया तीसरा पदक वीडियो देखें
Deepak Kumar clinched India’s third medal at the #AsianGames2018 by winning a silver in the Men’s 10m Air Rifle category. #WeLIVtoEntertain pic.twitter.com/xCjOTDIMLJ
— SonyLIV (@SonyLIV) August 20, 2018
कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में फोगाट
वीमंस 50 किग्रा फ्री स्टाइल में विनेश फोगाट ने चीन की युन को 8-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई| वहीं वीमंस 57 किग्रा फ्री स्टाइल में भारत की पूजा धांडा ने थाईलैंड की ओरासा को टेक्निकल सुपीरियोरिटी के आधार पर 10-0 से हराया और इस आयोजन में अपना सफ़र जारी रखा| वहीं शूटिंग में भारत की सीमा तोमर ने वीमंस ट्रेप के दूसरे राउंड में 116 का स्कोर कर फाइनल्स में जगह बना ली है|
बैडमिंटन में भारत की हार
बैडमिंटन कोर्ट से भारत के लिए बुरी खबर है| भारतीय महिला टीम क्वार्टर फाइनल में जापान से 1-3 से हारकर बाहर हो गई| साइना नेहवाल को भी नोजोमी ओकुहारा के सामने संघर्ष करना पड़ा और उन्हें 21-11, 23-25, 21-16 से हार का सामना करना पड़ा| टीम की उम्मीदों को बचाने उतरी पोनप्पा और सिंधू की जोड़ी को मिसाकी और अयाका की जोड़ी ने हरा दिया|
अपूर्वी चंदेला का सफ़र ख़त्म
10 मीटर एयर राइफल इवेंट में शुरुआत में कुछ खराब शॉट मारने के बाद भारत की अपूर्वी ने कुछ अच्छे शॉट्स मारे और तीसरे और चौथे पायदान के करीब पहुंची| बाद में उन्होंने खराब निशाना लगाया और पांचवें स्थान के साथ उनका सफ़र खत्म हो गया|
अपूर्वी चंदेला ने किया क्वालिफाई
भारत की अपूर्वी चंदेला ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में क्वालिफाई किया| क्वालिफाई राउंड में अपूर्वी दूसरी पोजिशन पर रहीं| पहले दिन अपूर्वी ने मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था| बैडमिंटन डबल्स मुकाबले में अश्विनी पोनप्पा और पीवी सिंधू की जोड़ी पहला गेम हारी|
भारत को मिला तीसरा पदक
* दीपक कुमार ने भारत को 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर मेडल दिलाया| इसी के साथ भारत के पदकों की संख्या 3 हो गई है| वहीं भारत के रवि कुमार मेडल की रेस से बाहर हो गए|
* महिलाओं की टीम के बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत की साइना नेहवाल, ओकुहारा से पहला गेम 11-21 के बड़े अंतर से हार गईं|
पीवी सिंधू ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
* पीवी सिंधू ने दूसरे सेट में यामागुची को 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई|
#AsianGames2018: Shuttler PV Sindhu beats Japan's Akane Yamaguchi 21-18, 21-19 in Women's Team Quarterfinals (Badminton) (File pic) pic.twitter.com/NnUGLeO6I5
— ANI (@ANI) August 20, 2018
Asian Games DAY 2 : देखें दूसरे दिन का पूरा शेड्यूल

1 Comment
Pingback: Asian Games DAY 3: देखें तीसरे दिन का पूरा शेड्यूल - Talentedindia