इंडोनेशिया के जकार्ता में जारी एशियन गेम्स का 11वां दिन भारत के लिए जबरदस्त रहा| 11वें दिन भारतीय एथलीट का जलवा एक बार फिर देखने को मिला| बुधवार को भारत की झोली में दो स्वर्ण पदक आए| ट्रिंपल जंप में 48 वर्ष बाद भारत की झोली में जहां एक स्वर्ण पदक आया वहीं महिला हेप्थलॉन में पहली बार स्वप्ना बर्मन ने स्वर्ण पदक जीतते हुए इतिहास रच दिया| भारत के खाते में अब तक 9 गोल्ड सहित कुल 50 मेडल हैं|
Asian Games 2018- 12th Day Live Update
एथलेटिक्स (पुरुष) : 1500 मीटर में जिनसन जॉनसन ने जीता गोल्ड, भारत को मिला 12वां गोल्ड|
हॉकी (पुरुष): भारत का सफर सेमीफाइनल में खत्म, रोमांचक मुकाबले में मलेशिया की जीत| भारत को 7-6 से हराया|
हॉकी सेमीफाइनल (पुरुष): भारत ने 40वें मिनट में दागा एक और गोल, बनाई मलेशिया पर 2-1 की बढ़त
टेबल टेनिस (पुरुष) : भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने पुरुष एकल स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है| शरत ने अंतिम-32 दौर के मुकाबले में पाकिस्तान के आसिम मोहम्मद कुरैशी को 18 मिनटों के भीतर 4-0 (11-4, 11-8, 11-7, 11-5) से मात दी|
कुराश (पुरुष) : भारतीय कुराश खिलाड़ी दानिश शर्मा ने पुरुषों की 90 किलोग्राम स्पर्धा के अंतिम-16 दौर में प्रवेश कर लिया है| दानिश ने अंतिम-32 दौर में इंडोनेशिया के खिलाड़ी दाहिफा मोहम्मद को मात दी। अंतिम-16 दौर में दानिश का सामना फिलिस्तीन के मोहन अबुएदा से होगा|
हॉकी (पुरुष) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया की टीम से होगा|
साइकिलिंग : भारतीय महिला एथलीट देबोराह और रेजी एलीना ने महिला स्प्रिंट स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है| प्री-क्वार्टर फाइनल में रेजी के सामने हांगकांग की ली वाई होंगी तो देबोराह का सामना हांगकांग की यान ली से होगा|
जूडो : भारत के जूडो खिलाड़ी हर्षदीप ने पुरुषों की 81 किलोग्राम स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है| हर्षदीप ने इस स्पर्धा के अंतिम-32 दौर में श्रीलंका के रजीथा पुष्पकुमार को 10-0 से मात दी|
Asian Games 7th Day Live: भारत को मिला कांस्य पदक
Asian Games 5th Day Live : छठे दिन भारत को मिला छठा गोल्ड
Asian Games 5th Day Live : भारत की झोली में एक और पदक

2 Comments
Pingback: Asian Games 13th Day Live: महिला हॉकी टीम से स्वर्ण की उम्मीद - Talentedindia
Pingback: Asian Games 14th Day Live : मिल गया गोल्ड - Talentedindia