हम सभी लोग ये सोचते है (Old Age Of Congress) की सोशल मीडिया व्हाट्सप (Social Media viral) फेसबुक ये सब आज के यंगस्टर को बिगाड़ रहा है लेकिन सोशल मीडिया आज की जनरेशन में नहीं होता तो शायद कोई भी खबर तुरंत हमारे तक नहीं पहुंच पाती और अख़बार की बात करें तो वो पूरी 24 घंटो की न्यूज़ अपडेट करके सुबह अख़बार में छापता है पुराने लोग अख़बार (Newspaper) पर विश्वास करते है, और आज भी कई लोग ऐसे है जिनकी पेपर के बिना सुबह नहीं होतीं | और बहुत से बुजुर्ग सिर्फ अख़बार पर ही विश्वास करते है लेकिन कुछ बुज़ुर्ग ऐसे है |
Congress की Alka Lamba ने AAP के गाल पर जड़ा थप्पड़, Video Viral
जिन्हे सोशल मीडिया का भूत इस कदर चढ़ा है कि उन्हें ये तक नहीं पता हमारे देश में अख़बार कौन कौन से है और न्यूज़ चैनल कौन से है | एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है | उस वीडियो में बुजुर्ग एक व्यक्ति से बात कर रहे है | ये बुजुर्ग डॉक्टर हैं। जीम रोज़ जाते है बहुत ग़ुस्से (CAA- NRC) में थे और गुस्से में कह रहे थे की भारत हिंदू राष्ट्र बना देना चाहिए और मुसलमानों के voting rights ख़त्म कर देने चाहिए। जब उस व्यक्ति ने ये बात उनसे पूछी उनका नाम पूछा तो कहने लगे आपको क्या करना तो वो मेने सोचा की आप इतनी हिम्मत रखते है तो आपको पब्लिक मेने आना चाहिए तभी वे बुजुर्ग बोलते है पब्लिक क्या करेंगी पब्लिक गधी है |
Congress Bharat Bachao Rally Live : देश का बंटवारा हो जाएगा
मेरे पास व्हाट्सप पर इनफार्मेशन आई की बेल्जियम में मुस्लिम पापुलेशन (Muslim बढ़ गई है| (Old Age Of Congress) तभी वो व्यक्ति बोलता है मतलब आपके पास सारी इनफार्मेशन व्हाट्सप से आती है और आप उसी पर देखते है तो वे कहते है हां में व्हाट्सप पर ही सब देखता हु न्यूज़पेपर नहीं पड़ता हु न्यूज़पेपर तो एक साइडेड है वसिर्फ इंडियन टीवी के अलावा कोई भी न्यूज़ पेपर अच्छा नहीं है अब बताओ इंडिया टीवी हमारे भारत के एक बड़ा चैनल है जिसे हर कोई देखता है लेकिन इन्हे तो यही नहीं पता की इंडिया टीवी एक न्यूज़पेपर है |बता दें जिस तरह ये बुज़ुर्ग ने हिन्दू मुस्लिम को लेकर बोलै है ऐसे ही अभी हमारे देश में लगातार CAA NRC को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे है इन बुज़ुर्ग का कहना है मुस्लिम वोटिंग ख्रत्म हो अब बताओ ऐसा कैसे हो सकता है वो भी हमारे देश में रहने है हिंदुस्तानी है ये वीडियो अगर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो कितने सवाल उठाए जाएंगे खेर जो भी है हर रोज़ सोशल मीडिया पर ऐसे मुद्दे सामने आते है बहुत से मामले तूल पकड़ लेते है तो बहुत से मुद्दे दब जाते है |
इसे देखकर यकीन होता है कांग्रेस ने 60 साल में कुछ नहीं किया।
किया होता तो आपके जमाने में जो जवान रहे होंगे वो इतने तो शिक्षित होते की बुजुर्ग होकर अखबार को बेकार और वॉट्सऐप को भरोसेमंद न मानते।
इन महाशय को ये भी नहीं पता कि इंडिया टीवी अखबार नहीं चैनल है । https://t.co/gHwkrYcCD6— Sakshi Joshi (@sakshijoshii) February 12, 2020
Alka Lamba Join Congress : आम आदमी पार्टी की अल्का लांबा ने थामा कांग्रेस का हाथ!
Vagisha Pandey
