आजकल सोशल मीडिया पर फ्री में मिलने वाली चीजों की बाढ़ सी आ गई है| सरकार भी कई योजनाओं के तहत लोगों को बहुत सारी चीजें फ्री में बांट रही है| फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन बांटे जाने के दावों के बाद अब कहा जा रहा है कि सरकार प्रधानमंत्री सड़क सुरक्षा योजना के तहत 15 अगस्त को मुफ्त हेलमेट और प्रधानमंत्री साइकिल बांटने की योजना बना रही है|
दरअसल, इस संबंध में सोशल मीडिया पर मैसेज चलाए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है| अब कहा जा रहा है कि क्या सच में सरकार अगस्त में हेलमेट-साइकिल बांटने की तैयारी कर रही है?
#Helmet की अपार सफलता के बाद पेश है "फ्री साइकिल वितरण योजना" 😂😂 pic.twitter.com/IfdpKEdP7g
— सत्यमेव जयते 🇮🇳 (@nkdammy) July 22, 2018
मुफ्त हेलमेट और मुफ्त साइकिलों से संबंधित मैसेजेस व्हाट्सअप, फेसबुक और ट्विटर के जरिये फैलाए जा रहे हैं| इन मैसेज के साथ ही यह भी लिखा जा रहा है कि इन्हें अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और ग्रुप्स में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, जिससे कि सभी छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकें|
जिस वेबसाइट के जरिये यह मैसेज भेजा गया था, वह मोदी सरकार कॉरपोरेशन की ही थी, लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि फ्री साइकिल वाले मैसेज के रजिस्ट्रेशन में किसी का नाम नहीं था, बस पता एरिज़ोना, यूनाइटेड स्टेट पर रजिस्टर्ड था| इसके अलावा और कोई जानकारी नहीं थी मतलब फ्री साइकिल और फ्री हेलमेट बांटने वालों का कोई अता-पता नहीं है|
यह मैसेज ‘प्रधानमंत्री साइकिल योजना 2018’ और ‘प्रधानमंत्री सड़क सुरक्षा योजना’ के नाम से चलाया जा रहा है| साइकिल के लिए एक गुलाबी पट्टी पर लिखा है कि फ्री साइकिल पाने के लिए अपना नाम, अपने पिता का नाम, स्कूल का नाम, वर्ग, अपना पता और अपने राज्य का नाम दर्ज करें|
इस वेबसाइट पर आवेदन करने पर पुष्टि करने के लिए लिखा आता है मैसेज को वॉट्सएप पर 10 दोस्तों के साथ शेयर करना पड़ेगा| इसके बाद नीले बटन पर क्लिक कर अपना ऑर्डर नंबर प्राप्त करें|
यह खबर भी पढ़े – वृद्धा के हाथ बांधकर समुद्र में फेंका
यह खबर भी पढ़े – मोदी ने स्वीकारी विराट की चुनौती
यह खबर भी पढ़े- इतने सारे फॉलोअर्स हैं फेक
