कैलिफोर्निया के एक स्कूल में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। एक चीयरलीडर और एक लड़की के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्लेटन वैली कार्टर हाईस्कूल में सवाहनाग स्पार्ग चीयरलीडर को एक लड़की ने लड़ाई के लिए चैलेंज किया। उस वक्त आसपास काफी लोग थे।
वीडियो में एक लड़की चीयरलीडर से कह रही है कि क्या तुम मुझसे लड़ना चाहती हो? इसके बाद चीयरलीडर कहती है, नहीं, यहां कोई नहीं लड़ना चाहता। तुम हमसे लड़ना चाहती हो। हमने तुमसे कुछ नहीं कहा। उसके बाद लड़की अंगुली दिखाकर कहती है, अब तुम क्या करोगी। क्या तुम नहीं लड़ोगी? इसके बाद चीयरलीडर कहती है, मुझे छुओ नहीं। इसके बाद लड़की सवाहनाग स्पार्ग चीयरलीडर को जोरदार थप्पड़ मार देती है।
इसके बाद चीयरलीडर उठती है और और लड़की को पीटना शुरू कर देती है। इसके बाद चीयरलीडर रुकी नहीं, उसने लड़की को गिरा-गिराकर पीटा। इस वीडियो को सिएरा नामक यूज़र ने शेयर किया है। उन्होंने शेयर करते हुए लिखा है कि मेरी छोटी बहन की कल रात लड़ाई हुई। मुझे उस पर गर्व है। उसने फोन और हाथ से खूब पीटा।
नाबालिग नौकरानी की बेरहमी से पिटाई, देखें video
अब लोगों को भाया डेले अली चैलेंज
’40 हजार कुत्तों को मारा था, केरल में बाढ़ उसी का नतीजा’

1 Comment
Pingback: Video: घर में घुसे 2 अजगर, हुई घमासान लड़ाई - Talentedindia