रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फ़िल्म ब्रह्मास्त्र का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.सुपरहीरो फ़िल्म की शूटिंग फ़िलहाल मुंबई में चल रही .दक्षिण भारत के सुपरस्टार नागार्जुन अक्कीनेनी इस मूवी में अहम किरदार में होंगे.
And it's a wrap for me on #Brahmāstra . Such an amazing experience it has been with our stellar performers #Ranbir and @Aliaa08. Can't wait for you guys to witness the outstanding world #AyanMukerji has created.#TheBigIndianMovie #Brahmastra pic.twitter.com/CvKBAVphnt
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) February 16, 2021
दनागार्जुन ने सोशल मीडिया पर फिल्म में अपने किरदार की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद साझा की है.शूटिंग की दो तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने चाहने वालों को नागार्जुन ने यह खबर .आलिया भट्ट और रणवीर के साथ इस पोस्टर में नजर आ रहे हैं नागार्जुन ने लिखा- ब्रह्मास्त्र में मेरा काम पूरा हो गया है.बेहतरीन कलाकार रणबीर और आलिया के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा.अयान मुखर्जी ने जो संसार रचा है, वो आप तक पहुंचने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं.
2020 में कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से फ़िल्मों की शूटिंग नहीं हो सकी, जिसके चलते फ़िल्मों की रिलीज़ डेट भी आगे बढ़ती चली गई. ब्रह्मास्त्र पहले 2020 में क्रिसमस पर रिलीज़ होने की ख़बरें आयी थीं. फ़िल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे .
