गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बकरीद पर कुर्बानी को लेकर एक विवादित बयान दिया है. नंदकिशोर गुर्जर ने कहा है कि कोरोना को देखते हुए कुर्बानी ना दें, कुर्बानी देनी है तो अपने बच्चों की दें. अपने प्रिय बच्चो की कुर्बानी दीजिये न कि अमुक प्राणियों की .
राम मंदिर का भूमि पूजन संविधान का उल्लंघन- ओवैसी
उन्होंने आगे कहा कि जो जैसा करेगा उसे वेसा भोगना पड़ेगा. कल यही सब बकरा बनेगे और लोग इन्हें खायेंगे , मैं इस्लाम के मामने वालों से बलि न देने की अपील करता हूँ.
फ्रांस से भरी राफेल ने उड़ान, 29 जुलाई को सेना के बेड़े में शामिल

Comment