हाल ही में एक अपहरण का मामला सामने आया है, जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी की मां का अपहरण कर लिया गया| अपहरणकर्ता ने खिलाड़ी ने फिरौती मांग की है| जानकारी के अनुसार, नाइजीरिया के एक फुटबॉल खिलाड़ी सैमुअल कालू की मां का अपहरण किया गया है|
उनकी सुरक्षित रिहाई के लिए फिरौती की मांग की गई है| दक्षिण-पश्चिम नाइजीरिया पुलिस ने सोमवार को यह खबर दी है| आबिया राज्य पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी गॉडफ्रे ओगबोना ने बताया, “यह घटना 27 फरवरी को हुई|”
उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है| हालांकि, उनकी सुरक्षित रिहाई सुनिश्चति करने की दिशा में जांच की जा रही है|
नाइजीरियाई कप्तान के पिता का भी हो चुका अपहरण
फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण के दौरान नाइजीरिया के कप्तान जॉन ओबी मिकेल के पिता का अपहरण हो गया था| इसके बाद फुटबॉलर से रिहाई के लिए मोटी रकम मांगी गई| बावजूद इसके मिकेल ने अर्जेंटीना के खिलाफ 90 मिनट के मैच को पूरा खेला था|
कप्तान को इस बात की खबर उस समय लगी, जब वे अर्जेंटीना के खिलाफ मैच खेलने के लिए सेंट पीट्सबर्ग की बस में बैठने जा रहे थे| उनके घर के एक सदस्य ने फोन करके उन्हें बताया कि उन्हें एक नंबर पर कॉल करके अपहरणकर्ताओं से बात करनी होगी और जब उन्होंने बात की तो उनसे फिरौती मांगी गई और धमकी दी गई कि उनके पिता को गोली मार दी जाएगी|
नाइजीरिया की पुलिस ने मिकेल के पिता को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया, लेकिन उन्होंने ने एक हफ्ते प्रताड़ित किया, कई दिनों तक उनका इलाज अस्पताल में चलता रहा|
-ह्रदय
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी ने की संन्यास की घोषणा
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
