चुनाव आयोग से फटकार लगाने के बाद भी चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने विवादित बयान (Controversial Statement) देने की अपनी आदत फ़िलहाल नहीं त्यागी है | अब योगी ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर उस वीडियो को लेकर निशाना साधा है जिसमें कुछ बच्चे उनकी उपस्थिति में पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं| योगी ने प्रियंका को कांग्रेस (Congress) की ‘शहजादी’ कहा है आरोप लगाया है कि उन्होंने बच्चों को गाली देनी सिखाई| खबर के अनुसार यूपी के सीएम (UP CM) ने कहा, “जिस उम्र में बच्चों के सदगुण सिखाने की जरूरत होती है, कांग्रेस की ‘शहजादी’ उन्हें गालियां सिखा रही (Shehzadi Teaching Abuses) हैं|”
पाकिस्तानी बोट मिलने से कच्छ में हड़कंप
पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी कांग्रेस के गढ़ अमेठी (Amethi) में अपने भाई राहुल गांधी के लिए प्रचार करने के दौरान दौरान बच्चों ने उनके सामने ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए| लेकिन जब तक बच्चे ये नारा लगाते रहे प्रियंका मुस्कुराते हुए सिर हिलाती रहीं, लेकिन जैसे ही बच्चों ने आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया कांग्रेस नेता ने उन्हें रोकते हुए कहा, “ये वाला नहीं, अच्छा नहीं लगेगा, अच्छे बच्चे बनो|” इस वीडियो को लेकर अब विवाद मचा हुआ है | केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा, “वह बच्चों से गालियां दिलवा रही हैं| उन्होंने बच्चों से प्रधानमंत्री को गाली देने को कहा| आप बच्चों को राजनीतिक प्रचार के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकते| बच्चे इससे क्या सीखेंगे| मैं तो सभी सभ्य परिवारों से कहूंगी कि वे अपने बच्चे प्रियंका गांधी से दूर रखें|”
क्या आपने देखा है कभी 3 आंखों वाला सांप?
इस मामले को लेकर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रियंका गांधी को नोटिस भेजा था| वहीं प्रियंका ने अपनी सफाई में कहा था कि उन्होंने बच्चों को नारे लगाने से रोकते हुए कहा था कि वे अच्छे नारे लगाएं| गौरतलब है कि इन दिनों विवादित बयानबाजियों और वॉयरल वीडियो के चलते चुनाव आयोग कि मुश्किलें लगातार बाद रही है |हाल ही में प्रियंका का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वे सपेरों की बस्ती में जाकर सांप को अपने हाथों में पकड़ती नजर आ रही थी|
दिग्विजयसिंह अपने एक बयान से फिर चर्चा में
