लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) की तारीख का ऐलान हुआ और फिर शुरू हुआ प्रत्याशियों का चयन, अब नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है| सात चरणों में होने वाले चुनावों के लिए सभी कुछ एक साथ चल रहा है| छतीसगढ़ के कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने तीसरे चरण में होने वाले चुनावों के लिए शुक्रवार (29 मार्च) को नामांकन भरा| उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी थे | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्रकारों के एक सवाल पर वह भड़क गए और सवाल पूछने वाले को माफ़ी मांगने तक की सलाह दे गए|
विरासत को बढ़ाऊंगा आगे : अमित शाह
सीएम भूपेश से सवाल पूछा गया कि वर्तमान लोकसभा चुनाव में पप्पू कितने नंबर से पास होगा? इतना सुनते ही सीएम भड़क उठे और कहा कि पहले तो आप यह स्पष्ट करें कि पप्पू किसे कह रहे हैं?सीएम के इस सवाल पर जवाब आया, ‘सभी जानते हैं कि पप्पू राहुल गांधी को कहा जाता है| इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए ऐसा संबोधन ठीक नहीं है| आपको ऐसे शब्दों का उपयोग करने के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए|इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीत का किया दावा किया और कहा जिसकी राज्य में सरकार होती है उनके ज्यादा सांसद जीतते हैं|
मायावती, मुलायम साथ-साथ…
उन्होंने प्रदेश में साल 2004, 2009 और साल 2014 लोकसभा चुनाव का उदाहरण दिया| सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भारी बहुमत से जीतेंगे| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उन्होंने कहा,चौकीदारी जो करनी थी वो की नहीं| सीएम ने बालको पेड़ कटाई पर कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है| जल्द निर्णय आएगा|गौरतलब है कि खुद राहुल गाँधी भी सदन में पीएम मोदी से गले मिलने के पहले खुद को पप्पू कहने और मजाक उड़ने का जिक्र कर चुके हैं| उनके अनुसार उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता | इस के बाद उन्होंने पीएम मोदी को भरे सदन में गले लगाया था |
Lok Sabha Election 2019 : नामांकन दाखिल कर सभा का संबोधित करेंगे शाह
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
