कर लो तैयारी … (Thoughtful New Year 2019 Wishes)
जश्न और उल्लास की |
स्वागत करें हम ,
नववर्ष के आगमन का |
कुछ पाया, कुछ खोया
बीते उस साल में,
अब तो बस पिटारा ही रह गया है
उन यादों का….
तनिक ! थोड़ा धुंध हटाएं , (Thoughtful New Year 2019 Wishes)
यादों के उन बादलों से,
जन-जन को खूब लुभाया
खूब रिझाया , सफ़ेद टोपी
और भगवा गमछा वालों ने
कुछ खास जो था उनका आने वाला साल |
कुछ भागे, फिर न आने को
मचा दी उथल – पुथल ,
नीरव ही कर गए वो सिस्टम को |
कभी तेल हुआ गरम ,
तो कभी डॉलर इतराया ,
रुपए को नीचे देख खूब ठेंगा दिखाया !
खोया भारत रत्न
पर अटल रहेगी उसकी सीख दिलों में |
न मिटेगा सौंदर्य श्रीदेवी का ,
रहेगी वही चमक ‘नगीना’ बनकर |
बढ़ाया तिरंगे का मान
मिताली, दीपा और अवनि ने |
तो धनुष और पृथ्वी 2 ने
छोड़ी उसकी छाप अंतरिक्ष में
नई यादें संजोने (Thoughtful New Year 2019 Wishes)
फिर आ रहा नया साल
यूं संकल्प की सूची
मेज़ के पास टांगे मत रखना
मन में रखकर
हर कदम आगे बढ़ाते रहना |
-बकुल गुप्ता , इंदौर
इन संदेशों से दें नए साल की बधाई
इस तरह घर को बनाएं खूबसूरत
देखें 2018 के अजीबोगरीब ब्यूटी ट्रेंड्स
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
