सर्दी का मौसम आ गया है, ऐसे में त्वचा का रुखा होना आम बात है| इस मौसम में सभी त्वचा की विशेष देखभाल करते हैं| आज हम आपको बता रहे हैं कि खाने के लिए उपयोग में आने वाला घी कैसे त्वचा के लिए भी फायदेमंद साबित होता है| घी सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी कई तरह से फायदेमंद है। आपको जानकर हैरानी होगी कि घी स्किन पर जादू जैसा असर करता है|
यदि आप नहाने के बाद बाथ ऑइल लगाते हैं तो उसके स्थान पर आप घी भी लगा सकते हैं| इसके लिए आप 5 चम्मच घी को अपने फेवरेट इसेंशल ऑइल की 10 बूंदों के साथ मिलाएं और त्वचा पर लगाएं, ऐसा करने से आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाएगी|
घी और पानी के मिश्रण से त्वचा की मसाज करना भी लाभदायक होता है| इसके लिए घी और पानी की बराबर मात्रा में हाथ में लें और इससे चेहरे की मसाज करें| लगभग 15 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें| सप्ताह में 2 से 3 बार ऐसा करने से आपकी त्वचा मुलायम हो जाएगी|
रात को सोने से पहले आंखों के नीचे घी लगाने और सुबह सादे पानी से धोने से झुर्रियां खत्म हो जाती हैं|
गुलाबी होठ पाएं
घी नैचुरल लुब्रिकेंट का भी काम करता है, इसलिए होठों पर घी लगाने से वे गुलाबी हो जाएंगे|

3 Comments
Pingback: Latest Beauty Tips In Hindi : क्या आप जानते हैं आलू के छिलकों के फायदे
Pingback: Latest Dressing Tips For Girls In Hindi : लहंगा खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
Pingback: Eyebrow Threading Tips In Hindi : Home Remedies For Eyebrow In Hindi