वेलेंटाइन डे वीक के की शुरूआत सात फरवरी से हो चुकी है| वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन यानी 9 फरवरी को मनाए जाने वाले ‘प्रॉमिस डे’ के दिन किए हुए वादे की बात ही कुछ और है (Happy Promise Day 2019)| पहले गुलाब से प्रपोज करना, उसके बाद चॉकलेट डे के बाद प्रॉमिस डे एक ऐसा दिन है जो आपके पार्टनर के साथ एक लंबे साथ का वादा है| आज हम आपके लिए Promise day 2019 के कई पैगाम लेकर आये हैं, जिन्हें आप भेज सकते है|
बहार आई और नए रंग के बूटे निकले
मगर उसके किए वादे सभी झूठे निकले
Happy promise day 2019
Happy promise day 2019
हर पल तुम्हें करेंगे प्यार ये हैं इरादा,
क़यामत तक रहेगा हमारा साथ ये है वादा…
Happy promise day 2019
ये Promise है हमारा, ना छोड़ेंगे कभी साथ तुम्हारा,
जो गये तुम हमें भूल कर, ले आयेंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा…
Happy Promise Day
सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्ती
ना करेंगे किसी से वादा
पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा
की करना पड़ा दोस्ती का वादा
Happy Promise Day
वादा न करो अगर तुम निभा न सको
चाहो न उसको जिसे तुम पा ना सको
दोस्त तो दुनिया में बहुत होते हैं
पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्कुरा ना सको
Happy Promise Day
मैं वादा करता हूं
तेरी हर खुशी पर अपनी जान न्योछावर कर दूंगा
तेरी हर मंजिल का रास्ता बन जाऊंगा
7 जन्मों तक तेरा साथ निभाऊंगा
Happy Promise Day
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी
तू जहां जाएगा मैं वहां-वहां आऊंगी
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में
लेकिन मैं अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी
Happy Promise Day
– रंजीता
Valentine Day 2019 Message : मोहब्बत के पैगामों का इज़हार
रहें हर खबर से अपडेट, ‘टैलेंटेड इंडिया’ के साथ| आपको यहां मिलेंगी सभी विषयों की खबरें, सबसे पहले| अपने मोबाइल पर खबरें पाने के लिए आज ही डाउनलोड करें Download Hindi News App और रहें अपडेट| ‘टैलेंटेड इंडिया’ की ख़बरों को फेसबुक पर पाने के लिए पेज लाइक करें – Talented India News
