गर्मी ने दस्तक दे दी है, ऐसे में अब लोगों की पसंद ठंडे पेय पदार्थ की ओर बढ़ रही है| आज हम आपके लिए कोको मिल्कशेक बनाने की विधि लेकर आए हैं, जिसे आपके बच्चे बहुत पसंद करेंगे|
कोको मिल्कशेक बनाने के लिए आपको चाहिए
कोको पाउडर – ढाई कप
दूध – 2 कप
चीनी – आधा कप
किसी हुई चॉकलेट – 2 बड़े चम्मच
बर्फ के कुछ टुकड़े
विधि
किसी हुई चॉकलेट को छोड़कर बाकी सारी सामग्रियों को ज्यूसर में डालकर अच्छे से मिला लें| अब मिश्रण को गिलास में निकालकर, उन्हें किसी हुई चॉकलेट से सजाएं| ठंडा-ठंडा कोको मिल्कशेक तैयार है|

Comment