क्रिसमस आने वाला है और ऐसे में केक बनाने की डिमांड बच्चे पहले ही कर देते हैं| बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को केक भाता है| यदि आप भी केक के बारे में सोच रहे हैं तो इस बार कुछ अलग बनाएं| आज हम आपके लिए ऑरेंज केक बनाने की बहुत ही सरल रेसिपी लेकर आए हैं|
ऑरेंज केक बनाने की आवश्यक सामग्री –
मैदा – एक कप
एक कीनू या संतरा
अलसी का पाउडर – दो छोटे चम्मच
चीनी (बारीक पीसे हुए) – आधा कप
बेकिंग सोडा – ¼ छोटा चम्मच
बेकिंग पाउडर – ½ छोटा चम्मच
रिफाइंड तेल – ½ कप
ऐसे बनाएं ऑरेंज केक
सबसे पहले संतरे को निचोड़कर इसका ज्यूस और जेस्ट अलग कर लें| अब एक बर्तन में मैदा लें और उसमें बेकिंग पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें| केक के लिए एक चौथाई कप ज्यूस की आवश्यकता होती है| अब ज्यूस में अलसी पाउडर डालकर मिक्स करें| अब इसमें तेल और संतरे का जेस्ट भी मिलाएं| अब इसमें चीनी मिलाकर अच्छे से फेंटें| जब मिश्रण फूलने लगे तो उसमें मैदा डालकर अन्य सभी चीजें अच्छे से मिला दें| अब एक केक के कंटेनर में चिकनाई लगाइए और तले पर बटर पेपर लगाकर इसमें केक का घोल डालें| केक को ऊपर से भी चम्मच से एक समान कर दीजिए| केक कंटेनर में रखकर ओवन को 180 डिग्री सेंटीग्रेड पर 25 मिनट के लिए सेट कीजिए। 25 मिनट बाद केक चेक कीजिए| आपका ऑरेंज केक तैयार है|
खून बढ़ाए और ठंड से बचाए ये हलवा
सर्दियों में खाएं गर्मागर्म अजवाइन के पराठे
सर्दियों में खाएं टेस्टी गोंद के लड्डू…

3 Comments
Pingback: Cookies Recipe in Hindi : Recipe Of Cookies Without Oven : कूकीज़ बनाने की विधि
Pingback: Dalia Alsi Laddoo Recipe In Hindi : Dalia Alsi Laddoo Benefits In Hindi
Pingback: Christmas 2018 : 5 Important Things For Christmas Celebration