1
नौकरानी – मेम साब जल्दी आइए
आपके बच्चे ने मच्छर खा लिया है
मालकिन – अरे जल्दी से डॉक्टर को बुलाओ
नौकरानी – मालकिन घबराने की कोई बात नहीं ,
मैंने बच्चे को “All Out” पिला दिया है…
मालकिन बेहोश
2
हरियाणा के एक ताऊ 10 साल बाद
एक मुकदमा जीत गए
जज -बधाई हो बावा, आप केस जीत गए
ताऊ – शाबाश, भगवान तेरी इतनी
तरक्की करे कि तू दरोगा बन जाए
जज – रे ताऊ, मैं तो जज हूं और
जज तो दरोगा से बड़ा होवे है,
ताऊ – ना मेरी नजर में तो दरोगा बड़ा है
जज – कैसे ?
ताऊ – तूने केस खत्म करने में 10 साल लगा दिए,
और वो दरोगा शुरू में ही कह रहा था,
बावा 5000 दो, मामला अभी रफा दफा कर दूंगा,
जज बेहोश…
3
एक औरत का पति रोज ऑफिस से लेट आता था
वो एक दिन अपनी नौकरानी से बोली –
मालकिन – मुझे लगता है, तेरे मालिक का
ऑफिस में किसी और से चक्कर है
नौकरानी – नहीं, ऐसा नहीं हो सकता,
मालकिन – क्यों ?
नौकरानी – मेरे मालिक मुझे
धोखा नहीं दे सकते
मालकिन बेहोश…
4
आधार कार्ड का ऑफिस बंद था
कार्ड बनवाने के लिए लम्बी लाइन लगी हुई थी
एक आदमी बार-बार लाइन में
आगे जाने की कोशिश कर रहा था पर
लोग बार-बार उसे पीछे पकड़ कर खीच देते…
उसने 4-5 बार कोशिश की,
फिर हारकर बोला –
लगे रहो लाइन में सालों,
आज ऑफिस ही नहीं खोलूंगा…
5
ये लड़कियाँ भी ना…
एक लड़की आधार कार्ड बनवाने गई
आधार कार्ड वाला – मैडम सीधी बैठो,
फोटो लेनी है आपकी,
लड़की – ठीक है, पर फोटो
देखने के बाद डिलीट कर देना
कार्ड बनाने वाला बेहोश
6
लड़की शादी के 2 साल बाद
लड़की – मां आपने कैसे लड़के से
मेरी शादी करायी है?
मां – क्यों क्या हुआ बेटी?
लड़की – वो लड़का तो हमेशा नशे में रहता है
मां – ये बात तू अब बता रही है
शादी के 2 साल बाद?
लड़की – अरे मुझे भी कहां मालूम था,
वो कल बिना पिए आया तब पता चला…
GF BF Diwali Jokes 2019 : दिवाली स्पेशल गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड जोक्स
Prabhat Jain
