1
पत्नी – अजी सुनते हो ?
हमारी शादी करवाने वाले
पंडित जी का देहांत हो गया
पति – एक ना एक दिन तो
उसे उसके कर्मों का
फल मिलना ही था…
Jokes : पति-पत्नी की तकरार
2
सुबह एक महिला फल वाले से
अंग्रेजी में फल मांग रही थी ये बोलकर –
“Give me some destroyed husband”
एक घंटा लगा यह समझने में
कि वह “नाशपति” मांग रही थी।
3
टीचर – 10 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
छात्र – सर प्रश्न पूछो..
टीचर – बताओ सबसे ज्यदा नकल कहां होती है..?
छात्र – सर, वॉट्सएप पर
टीचर – शाबाश, लो 10 में 10 नंबर
Jokes : दिवाली स्पेशल चुटकुले
4
पप्पू जिस बस का ड्राइवर था,
वो बस नदी में गिर गई…
रिपोर्टर- बस नदी में कैसे गिर गई?
पप्पू- मुझे कुछ नहीं पता साहब…
रिपोर्टर- याद करके बताओ हुआ क्या था?
पप्पू- जी, उस दिन कंडक्टर नहीं आया था
और जब बस नदी में गिरी उस वक्त
मैं पीछे वाले यात्रियों से
किराया लेने चला गया था।
5
लड़का – तुम्हें मेरे अंदर सबसे
अच्छी बात क्या लगती है?
लड़की – लोग समय के साथ
बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले।
लड़का – वह कैसे?
लड़की – जब मैं तुमसे मिली थी
तब भी बेरोजगार थे
और आज भी बेरोजगार हो।
Jokes : गर्लफ्रेंड का मोबाइल
6
जज – घर में मालिक होते हुए
तुमने चोरी कैसे की?
चोर ने बड़ी मासूमियत से
जवाब दिया – साहिब,
आपकी नौकरी भी अच्छी है,
सैलरी भी अच्छी है,
फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?
Prabhat Jain
