1
Teacher Student Chutkule
टीचर – बंटू तू खड़ा हो,
मैं जो भी पूछूं उसका
फटाफट जवाब देना
बंटू – ठीक है मैम
टीचर – हमारा राष्ट्रीय पशु कौन है ?
बंटू – फटाफट
फिर पप्पू की धुनाई…
GF BF Diwali Jokes 2019 : दिवाली स्पेशल गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड जोक्स
2
टीचर – अच्छा बच्चों बताओ
ड्राइवर और कंडक्टर में
क्या फर्क होता है?
पप्पू – गुरु जी,
अगर कंडक्टर सो गया तो
किसी का टिकट नहीं कटेगा
लेकिन अगर ड्राइवर सो गया
तो सबका टिकट कट जायेगा
मास्टर बेहोश
3
Teacher Student Chutkule
मास्टर – कमीनों पढाई शुरू कर दो
पेपर आने वाले हैं
पप्पू – मैं तो खूब पढाई करता हूं
कुछ भी पूछ लीजिए
मास्टर – बता ताजमहल किसने बनाया?
पप्पू – मिस्त्री ने
मास्टर – अबे गधे,
मतलब किसने बनवाया
पप्पू – ठेकेदार ने बनवाया होगा
मास्टर बेहोश
Jokes : धरती से स्वर्ग तक सड़क
4
पप्पू – मम्मी मैं कल से स्कूल नहीं जाऊंगा
मम्मी – क्यों आज फिर धुनाई हुई क्या तेरी
पप्पू – अरे तो टीचर पता नहीं
खुद को क्या समझती है
मम्मी – क्यों ऐसा क्या हुआ ?
पप्पू – उसने खुद ब्लैक बोर्ड पे लिखा – “महाभारत”
और मुझसे पूछ रही थी कि महाभारत किसने लिखी
मैंने कहा अभी आपने ही तो लिखा
बहुत कूटा
5
टीचर क्लास में गणित पढ़ा रहा था
टीचर – बोर्ड में 55 लिखो,
पप्पू – सर कैसे लिखते हैं
टीचर – 5 लिखे फिर उसके साइड
में एक और 5 लिख
पप्पू – ने बोर्ड में 5 लिखा और रुक गया
टीचर – अबे क्या हुआ रुक क्यों गया
पप्पू – सर दूसरा 5
किस साइड लिखूं
समझ नही आ रहा
टीचर बेहोश
Jokes : 3 शराबी दोस्त
6
पप्पू – पापा आज तो कमाल हो गया
टीचर ने एक सवाल पूछा
जिसका जवाब पूरी क्लास
में सिर्फ मुझे ही पता था
बापू – वाह क्या बात है बेटा
पर सवाल क्या था?
पप्पू – कि ये ब्लेक बोर्ड
किसने गीला किया
बापू बेहोश
