Husband Wife Jokes In Hindi :
1
पति और पत्नी में झगड़ा चल रहा था
पति – तुझसे शादी करने से अच्छा
तो मैं कुंवारा ही रहता
पत्नी – मैंने भी अपनी माँ
की बात मान ली होती तो अच्छा होता
पति – क्या कहती थी तेरी माँ
पत्नी – कहती थी
मत कर इस लड़के से शादी
पति – हे भगवान् मैं आज तक उस भली औरत
को बुरा समझता रहा
जो मुझे बचाना चाह रही थी….
Hindustan Pakistan Jokes : हिंदुस्तान-पाकिस्तान के धमाकेदार चुटकुले
2
पति (सुहागरात पे) – मेरी बाहों मे आओ प्रिये
पत्नी – नही डर सा लगता है
अचानक सास आ गयी
सास – दरवाजा खोल बेटा
पत्नी – अभी मत खोलना
मैं पलंग के नीचे छिप जाती हूँ
पति – छुप क्यूँ रही हो मम्मी ही तो है
पत्नी – ओह! फिर ठीक है
मैंने सोचा छापा पड़ गया…
पति बेहोश…
3
बहु – माँ जी, ये अभी तक नहीं आये,
कही कोई लड़की का चक्कर तो नहीं है उनका?
सास – अरे कलमुही,
तू तो हमेशा गलत ही सोचती है,
ये भी तो हो सकता है कि
किसी ट्रक के नीचे आ गया हो…
Jokes In Hindi : शादी के धमाकेदार चुटकुले
4
गाँव के भोले लोग,
शहर में एक शादी के रिसेप्शन में गए,
अंदर गये तो इतने सारे सलाद
की आइटम देख कर बाहर आ गये,
बाहर आकर एक बोला…
अभी तो सब्जी भी नहीं बनी है…!!!
अभी तो केवल कटी धरी है खाली…
5
संता – दुनिया का सबसे बड़ा
त्यौहार कौन सा है?
बंता – घरवाली
संता – कैसे?
बंता – हफ्ते में 3-4 बार
मनाना ही पड़ता है….
Jokes : प्यार में डूबे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के चुटकुले
6
किडनैपर – तेरी बीवी मेरे कब्जे में है,
सबूत के तौर पर दो अंगुली भेज रहा हूं।
संता – सबूत पक्का नहीं है,
मुंडी भेज मुंडी
किडनैपर बेहोश
